Sunday, November 17, 2024
HomeEntertainmentKBC Juniors Registration: हॉटसीट पर आने की बारी अब बच्चों की, जानें...

KBC Juniors Registration: हॉटसीट पर आने की बारी अब बच्चों की, जानें रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

KBC Juniors Registration: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. केबीसी 16 के हर एपिसोड में कंटेस्टेंट कुछ ना कुछ धमाल जरूर मचाते हैं. जल्द ही केबीसी जूनियर्स की वापसी होने वाली है और इसका प्रोमो चैनल ने जारी कर दिया है. प्रोमो में बिग बी ने बताया कि कब से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. ऐसे में आपको हम बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है.

कब से शुरू हो रहा कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन

कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन 2 सितम्बर से लेकर 9 सितम्बर तक होगा.

कितने साल तक के बच्चे कौन बनेगा करोड़पति 16 में भाग ले सकते हैं

केबीसी की हॉट सीट पर 8-15 साल के बच्चे को बैठने का मौका मिलेगा.

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है

केबीसी 16 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सोनीलिव ऐप का इस्तेमाल करना होगा.

केबीसी 16 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हुआ है

कौन बनेगा करोड़पति 16 के प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ”हॉटसीट पर आने की बारी अब होगी बच्चों की. केबीसी जूनियर्स रजिस्ट्रेशन खुला है, आज रात 9 बजे से 9 सितम्बर रात 9 बजे तक.”

क्या है केबीसी 16 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

-SonyLIV ऐप डाउनलोड करने के बाद उन बच्चों का नाम रजिस्टर करें, जो KBC 16 में भाग लेना चाहते हैं
-बच्चों की जानकारी सोनीलिव पर शेयर करें
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 सितंबर, रात 9 बजे से शुरू हो गई है
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 सितंबर, रात 11:59 बजे खत्म हो जाएगी
-बच्चों को केबीसी में हर दिन पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब देने होंगे. सही जवाब देने के बाद ही उनका सेलेक्शन होगा.

Also Read- KBC 16: हॉटसीट पर पहुंचे पहले आदिवासी शख्स के अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये, जीत लिये 50 लाख

Also Read- KBC 16: इस सवाल पर अटके गुजरात के उत्कर्ष बक्शी, नहीं जीत पाए 25 लाख, क्या आपको आता है इस प्रश्न का जवाब



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular