Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentKBC 16: 'बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर…', अभिषेक की किस...

KBC 16: ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर…’, अभिषेक की किस बात से परेशान हुए पिता अमिताभ बच्चन

KBC 16: अमिताभ बच्चन के चर्चित रियलिटी शो ‘केबीसी 16’ का नया प्रोमो सोशल मीडिया हैंडल सोनी टीवी पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में अभिषेक बच्चन और शुजित सरकार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ कई मस्ती-मजाक किए. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन को यह कहना पड़ गया कि ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर…’ आइए बताते हैं ऐसा क्यों हुआ.

पहले यहां देखें शो का प्रोमो-

केबीसी 16 पहुंचे अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक बच्चन और शुजित सरकार शो में शिरकत करते दिखे हैं. जहां, अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के 7 करोड़ कहने के अंदाज को दोहराते हुए नजर आए हैं. यह देखकर अमिताभ और बाकी ऑडियंस हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

‘इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी’

अभिषेक बच्चन पिता अमिताभ बच्चन के 7 करोड़ बोलने के स्टाइल को कॉपी करते हुए कहते हैं, ‘भोपू जी न बजे और समय मिले हमें और हम जीतें हैं सात करोड़… हमारे घर में सभी खाना खाते हैं और अगर कोई सवाल पूछता है तो जितने बच्चे हैं, सभी एक साथ बोलने लगते हैं कि सात करोड़.’ आगे अभिषेक कहते हैं, ‘जब तक हम लोग सात करोड़ न जीतें तब तक, इसके बाद दर्शक कहते हैं कि वह नहीं जाएंगे.’ जिसपर अमितभ बच्चन हंसते हुए कहते हैं कि ‘इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी.’

अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंट

अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म के जरिए एक्टर बोलने की अहमियत को समझाते हुए नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अभिषेक बच्चन, अलावा जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी स्टारर यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: KBC 16: एक्ट्रेस जुबैदा को लेकर अमिताभ बच्चन के इस एक सवाल ने मचाया बवाल, बेटे ने फटकार लगाते हुए की माफी की मांग



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular