Saturday, December 21, 2024
HomeWorldKazan Attack Video : रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, देखें...

Kazan Attack Video : रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, देखें वीडियो

Kazan Attack Video : रूस के कजान में तीन इमारतों पर हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कजान शहर पर हमला कुल 8 मानवरहित विमान (यूएवी) से किया गया. एक चौंकाने वाली घटना में ड्रोन की तरह दिखने वाली चीज से हमला किया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

कजान के एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर हमले का असर पड़ा है. खबरों की मानें तो यूक्रेन की ओर से यह हमला किया गया है. इसके बाद कजान हवाई अड्डे ने अस्थायी रूप से उड़ानों के लैंडिंग और उड़ान को रोक दिया है.

कजान में 8 ड्रोन से हमले

कजान में ड्रोन से किए गए हमले के बाद बिल्डिंग खाली करवाई गई. रूसी सरकारी समाचार एजेंसियों ने मॉस्को से लगभग 500 मील (800 किमी) पूर्व में स्थित शहर कजान में एक आवासीय परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी. TASS एजेंसी ने कहा कि 8 ड्रोन से हमले किए गए हैं.

कजान हमले का वीडियो आया सामने

रूस के न्यूज एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रूस की बाजा टेलीग्राम चैनल ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में हवा में एक ड्रोन की तरह की चीज नजर आ रही है. यह बाद में एक ऊंची बिल्डिंग से टकरा जाती है. टकराने के बाद आग का गोला बनता दिख रहा है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular