Thursday, December 19, 2024
HomeReligionकाशी के ज्योतिषी ने तैयार की नरेंद्र मोदी की कुंडली, बताया इस...

काशी के ज्योतिषी ने तैयार की नरेंद्र मोदी की कुंडली, बताया इस बार आएंगी इतनी सीटें

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली को काशी के ज्योतिषी ने तैयार किया है. पीएम मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. काशी में तैयार इस कुंडली से पीएम मोदी के भविष्य का पता लग रहा है. जिससे सभी सवालों के जवाब भी सामने आए हैं.  जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा महीनों से चल रही है. बीजेपी 400 पार होगी या नहीं इसका भी जवाब काशी के ज्योतिषी ने दे दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को दोपहर अभिजीत मुहूर्त में 12 बजकर 9 मिनट पर गुजरात के वडनगर में हुआ था.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि पीएम मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है और वृश्चिक लग्न में ही चंद्रमा और मंगल दोनों बैठे हुए हैं. उनकी कुंडली में मंगल स्वग्रही है और चंद्रमा नीच का है. जिसके कारण नीच राजभंग योग बन रहा है.

नीच राजभंग योग का निर्माण
ज्योतिषशास्त्र में ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के कुंडली में नीच राजभंग योग हो, वो बेहद प्रभावशाली होता है. प्रायः ऐसे व्यक्ति का जितना विरोध होता है, वो व्यक्ति उतना शिखर तक जाता है.नरेंद्र मोदी के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही है.

2014 से ज्यादा प्रबल योग
2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार पीएम बने थे. उस समय उनकी कुंडली में चंद्रमा की महादशा चल रही थी. चंद्रमा की महादशा में ही वो पहली बार पीएम बने. उस समय चन्द्रमा नीच का था और भाग्येश था. जिसके कारण उन्हें उस समय यह जीत हासिल हुई थी. इस समय मंगल स्वग्रही है, अपने घर में है और नीच राजभंग योग भी बना रहा है. ऐसे में यह समय उनके लिए और भी अच्छा है. यह संयोग 2014 के संयोग से ज्यादा प्रबल है.
शनि करेगा शत्रुओं को परास्त
इस संयोग के अलावा एक और मजबूर संयोग भी उनकी कुंडली में है. उनकी कुंडली में वर्तमान समय में मंगल की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है और शनि पराक्रमेश है. यानि शनि सभी शत्रुओं को परास्त कर देगा. इसलिए इस बार भी उनके जीत की संभावना प्रबल है.

आ सकती है 335 के  करीब सीटें
पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस बार की जीत 2014 और 2019 से भी बड़ी होगी.ग्रहों की चाल इस ओर संकेत दे रही है. उनका दावा है कि एनडीए इस बार दो तिहाई सीटें जीत सकती है.यानी एनडीए के खाते में 335 सीट आ सकती है.

Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Narendra modi

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular