Karwa Chauth 2024 Mangal Gochar: भूमि भवन के स्वामी मंगल अपने नीच राशि राशि कर्क में गोचर करेगे इनके गोचर से कई राशि के लिए अनुकूल नहीं नही रहने वाला है वही कई राशि के लोग को धनवान बनायेंगे. मंगल अग्नि तत्व राशि हैं यह कर्क राशि में गोचर करते है व्यक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है.ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कर्क राशि स्त्री स्वभाव के राशि है कर्क राशि जल तत्व राशि है. मंगल अग्नि तत्त्व राशि है.मंगल जल तत्व की राशि कर्क में गोचर करने से व्यक्ति के साहस में कमी दिखाई देगा.वही कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है.
चंद्रमा व्यक्ति को शीतलता प्रदान करते है वही मंगल उग्र स्वभाव के होने के कारण इस गोचर से व्यक्ति के स्वभाव में लचीलापन दिखाई देता है. मंगल शक्ति का प्रतिक होते है मंगल व्यक्ति के जीवन में स्वत्रंता प्रदान करते है मंगल मेष तथा वृश्चिक राशि के स्वामी है मंगल के कर्क राशि में गोचर से विशेषकर जल से सम्बंधित लिक्विड समान, रसायन ,वस्त्र उद्योग तथा फैसन के विक्रेता है उनको खूब लाभ होगा आइए जानते है मंगल के राशि परिवर्तन से मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मंगल कब करेंगे गोचर ?
मंगल 20 अक्तूबर 2024 दोपहर 03:20 मिनट को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे .मंगल के गोचर से मेष राशि से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहने वाला है .
मेष राशि
मेष राशि के मंगल का गोचर बहुत ही उत्तम रहेगा इनको अच्छा परिणाम मिलेगा, करियर में लाभ मिलेगा नौकरी में उन्नति होगी लेकिन दाम्पत्य जीवन में अनबन बनेगा.प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
वृष राशि
वृष राशि वाले को मंगल तीसरे भाव में गोचर कर रहे है नौकरी करने वाले के सोच विचार कर निर्णय लेना पड़ेगा.नौकरी में परिवर्तन हो सकता है.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले को दुसरे भाव में मंगल गोचर कर रहें है कुछ करियर में नया करने वाले है लेकिन गुस्सा बढ़ जायेगा. पारिवारिक विवाद बनेगा.कार्य का बोझ बढ़ जायेगा. व्यापारी के लिए उत्तम रहेगा.स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा .
कर्क राशि
कर्क राशि में मंगल के गोचर पहले भाव में होगा जिसे आपके आर्थिक स्थति ठीक रहेगा सकारात्मक भावना बनेगा. नए विचार का समावेश बनेगा,कार्य क्षेत्र में सहयोगी मदद करेगे .
कार्य करते समय जल्दबाजी से बचे.
सिंह राशि
सिंह राशि में मंगल का गोचर बारह भाव में होगा अधिकारी के साथ अनबन बनेगा इसलिए बात चित करते समय सावधानी रखे.आत्म विश्वास की कमी दिखाई देगा स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.विदेशी व्योपार कर रहे है उनके लिए लाभ मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले को मंगल का गोचर ग्यारह भाव में हो रहा है जिसे कई तरह से लाभ मिलेगा जिसे आप उन्नति करेगे.खर्च बढ़ सकता है.प्रेमी के साथ रोमांस करेगे दाम्पत्य जीवन
में कलेश बनेगा.
तुला राशि
तुला राशि वाले को मंगल का गोचर दशम भाव में हो रहा है कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा करियर में उन्नति होगा लेकिन खर्च बढ़ जायेगा परिवार के सदस्यो के के साथ अनबन बनेगा .
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले को मंगल नवम भाव में गोचर कर रहे है आपके लिए मंगल का गोचर अच्छा लाभ देगा. व्योपारी के लिए बहुत ही उत्तम समय रहेगा.शत्रु परेशान करेगे विधार्थियों के लिए अनुकूल समय है .स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
धनु राशि
धनु राशि वाले को मंगल आठवें भाव में गोचर कर रहे है आपको अलर्ट रहना पड़ेगा.किसी बड़े परियोजना पर कार्य करने के पहले सोच विचार कर.आय ठीक रहेगा जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा ,लेकिन स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले को मंगल सातवे भाव में गोचर कर रहे है जिसे व्यापार के लिए उत्तम रहेगा.करियर में उन्नति करेगे.नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा ,धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ जायेगा साथ ही खर्च बढ़ जायेगा, समाज में मानसम्मान मिलेगा.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले को मंगल छठे भाव में गोचर कर रहे है धन का लाभ होगा आय ठीक रहेगा.पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.नौकरी करने वाले को यह गोचर अच्छा लाभ देगा. समाज में मान -सम्मान खूब मिलेगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि वाले को मंगल पंचम भाव में गोचर कर रहे है.जिसे मीन राशि वाले को मिलाजुला रहने वाला है,किसी से बात करते समय सावधानी रखे गुप्त शत्रु परेशान कर करेगे ,प्रेमी के साथ विवाद बनेगा ,दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847