Friday, October 18, 2024
HomeReligionKarwa Chauth 2024 Date: किस दिन है करवा चौथ 20 या 21...

Karwa Chauth 2024 Date: किस दिन है करवा चौथ 20 या 21 अक्टूबर? दूर करें कंफ्यूजन, नोट करें चांद निकलने का समय, पूजा शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth 2024 Date: हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत खास महत्व है. करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं. पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा जाता है. इस दिन शाम में चांद नजर आने के बाद महिलाएं व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थि तिथि को मनाया जाता है. अब तो जिन युवतियों की शादी होने वाली होती है, वे भी अपने होने वाले पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखने लगी हैं. चांद जब निकल जाता है तो अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत का पारण करती हैं, उसके बाद ही कुछ भी खाती-पीती हैं. आजकल हर पर्व-त्योहार को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन बना रहता है. ऐसे में आपको भी करवा चौथ किस दिन मनाया जाएगा, इसे लेकर थोड़ी सी भी कंफ्यूजन बनी हुई है तो यहां जाने करवा चौथ 2024 की सही तारीख और चांद निकलने का समय.

करवा चौथ पर किसकी होती है पूजा
ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र कहते हैं कि करवा चौथ पर करवा माता, चंद्रमा और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इस दिन चांद को अर्घ्य दिए बिना व्रत और पूजा अधूरी मानी जाती है.

कब है करवा चौथ (Karwa chauth 2024 date)
यदि आपको भी करवा चौथ की तिथि को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो बता दें कि करवा चौथ इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. चूंकि, कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 20 अक्टूबर को सुबह के समय 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होने वाला है, जो अगले दिन सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसलिए रविवार के दिन 20 अक्टूबर को ही करवा चौथ व्रत और पूजा-पाठ करना शुभ है.

करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त
20 अक्टूबर रविवार के दिन करवा चौथ की पूजा करने के लिए शुभ समय शाम में 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 7 बजकर 2 मिनट तक के लिए है. ऐसे में आप इस समय के बीच पूजा कर लें तो विशेष लाभ प्राप्त होगा.

करवा चौथ 2024 पर कब निकलेगा चांद
बिना चांद को अर्घ्य दिए पारण नहीं होता. करवा चौथ का व्रत तभी सफल और पूर्ण माना जाता है, जब आप चांद का दीदार कर चंद्रमा को अर्घ्य दें और फिर व्रत खोलें. हिंदू पंचांग के अनुसार, चांद निकलने का समय शाम में 7 बजकर 54 मिनट पर है.

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: सासू मां न हों तो किससे ले सकते हैं सरगी? क्या इसके बिना करवा चौथ व्रत है अधूरा, जानें महत्व

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? दूर करें कंफ्यूजन, नोट करें दीपावली की सही तारीख, लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Karva Chauth, Lifestyle


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular