Saturday, November 16, 2024
HomeReligionकरवा चौथ कब है? 21 मिनट के लिए लगेगी भद्रा, जानें पूजा...

करवा चौथ कब है? 21 मिनट के लिए लगेगी भद्रा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, चांद निकलने का समय

करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखा जाता है. यह व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. इस दिन सुहागन महिलाएं और जिनका विवाह होने वाला है, वे युवतियां निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत के दौरान अन्न, जल का त्याग करते हैं. यह व्रत चतुर्थी तिथि के सूर्योदय से चंद्रोदय तक चलता है. चांद के निकलने पर अर्घ्य देकर पारण करते हैं और व्रत को पूरा किया जाता है. करवा चौथ व्रत में भगवान गणेश, करवा माता और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है. चंद्रमा को अर्घ्य दिए बिना यह व्रत पूर्ण नहीं होता है. इस साल करवा चौथ पर भद्रा का साया है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि करवा चौथ कब है? करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त और चांद निकलने का समय क्या है?

किस दिन है करवा चौथ 2024
वैदिक पंचांग के आधार पर देखा जाए तो इस साल करवा चौथ के लिए जरूरी कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह में 06:46 बजे से शुरू हो रहा है. यह तिथि अगले दिन 21 अक्टूबर को प्रात: 04:16 बजे खत्म हो जाएगी. ऐसे में इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर दिन रविवार को होगा. उस दिन ही सुहागन महिलाएं व्रत रखेंगी.

यह भी पढ़ें: इंदिरा एकादशी के दिन पढ़ें यह व्रत कथा, पूजा से पितर पाएंगे मोक्ष, देखें मुहूर्त और पारण समय

करवा चौथ 2024 21 मिनट तक रहेगी भद्रा
इस साल करवा चौथ के दिन भद्रा का साया है. हालां​कि यह भद्रा दिन में केवल 21 मिनट के लिए ही रहेगी, जिसका वास स्थान स्वर्ग है. करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06:25 बजे से लेकर सुबह 06:46 बजे तक है.

करवा चौथ 2024 मुहूर्त
20 अक्टूबर को करवा चौथ की पूजा के लिए 1 घंटा 16 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. पूजा का शुभ समय शाम को 05:46 बजे से लेकर शाम 07:02 बजे तक है.

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय 2024
इस साल करवा चौथ के अवसर पर चांद निकलने का समय शाम 07:54 बजे है. इस समय से आप चंद्रमा को अर्घ्य दे सकती हैं. उसके बाद पारण करके व्रत को पूरा कर सकती हैं. व्रत के दिन चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होगा और वरीयान योग होगा.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर करनी है कलश स्थापना और नवदुर्गा पूजा? नोट कर लें पूजन सामग्री, पहले दिन न हो कोई कमी

करवा चौथ पर 13 घंटे 29 मिनट का होगा निर्जला व्रत
इस साल सुहागनों को करवा चौथ का निर्जला व्रत 13 घंटे 29 मिनट तक रखना होगा. उस दिन सूर्योदय 06:25 बजे होगा. उस समय से यह व्रत प्रारंभ हो जाएगा. इसका समापन चंद्रमा को अर्घ्य देने का साथ होगा.

करवा चौथ 2024 अशुभ समय
राहुकाल: 04:21 पी एम से 05:46 पी एम तक
गुलिक काल: 02:56 पी एम से 04:21 पी एम तक
दुर्मुहूर्त: 04:15 पी एम से 05:01 पी एम तक

Tags: Dharma Aastha, Karva Chauth, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular