Kartik Maas Upay: कार्तिक मास का महीना चल रहा है. यह 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक चलेगा. मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास में देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं. कार्तिक महीना को हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र महीना माना जाता है, जो शरद ऋतु (ठंड का मौसम) के आगमन का प्रतीक माना गया है. इस महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आते हैं, जिसमें दिवाली, करवा चौथ, भाई दूज, गोवर्धन, पूजा, अहोई अष्टमी समाप्त हो गया. अब छठ पर्व मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी मां, गणेश भगवान और विष्णु भगवान की पूजा की जाती है. आप तुलसी के पौधे पर हर दिन दीया जरूर जलाएं, क्योंकि दीपदान का काफी महत्व होता है. इस महीने को सौभाग्य, अच्छी सेहत का महीना भी माना जाता है. मान्यता है कि पवित्र नदी में स्नान करने से सेहत लाभ मिलता है.
कब से कब तक है कार्तिक महीना?
एस्ट्रोलॉजर और न्यूमरोलॉजिस्ट साधक गुरुप्रसादजी शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एस्ट्रोबाईसाधक पर एक पोस्ट शेयर किया है. उनके अनुसार, कार्तिक का महीना पिछले महीने 18 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो 15 नवंबर 2024 को समाप्त होगा. आप कार्तिक मास में तुलसी जी की पूजा जरूर करें. साथ ही कार्तिक माह के दौरान आपको तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से भी लाभ प्राप्त होगा. पूरे महीने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से सभी पापों का नाश होने के साथ शुभ पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
कार्तिक मास में तुलसी का ये उपाय बदल देगा किस्मत
वैसे तो अब नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक आपने कार्तिक मास में तुलसी जी का ये एक सरल उपाय नहीं किया तो आज से ही शुरू कर सकते हैं. 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक जिन लोगों ने भी मां तुलसी से संबंधित ये उपाय कर लिया वो भाग्यशाली होगा. 15 नवंबर तक इस महीने तुलसी पूजा का एक खास उपाय करेंगे तो आपके जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होगी. धन, सुख-समृद्धि, संपत्ति बनी रहेगी. आपकी किस्मत बदल सकती है.
आप सूर्योदय से पहले उठकर अपने नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. एक लोटे में साफ जल और थोड़ा कच्चा दूध डालकर मां तुलसी पर अर्पित करें. एक घी के दीपक में साबुत चावल और थोड़ी सी हल्दी डालकर तुलसी के पौधे में ये दीपक जलाएं. यह काम आपको सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद करना है. इस उपाय से आपकी जिंदगी में सुख संपत्ति आएगी. मां तुलसी की कृपा बनी रहेगी.
साथ ही तुलसी के पौधे के पास की थोड़ी सी मिट्टी लेकर अपने मस्तक और नाभी में लगाएं. ऐसा करने से शुभ लाभ मिलेगा. तुलसी पूजा से मां तुलसी का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेना हुआ दूभर, हृदय और किडनी पर पड़ता है बुरा असर, ऐसे रखें खुद को फिट
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:57 IST