Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentDostana 2 से क्यों बाहर हुए थे कार्तिक आर्यन, सालों बाद तोड़ी...

Dostana 2 से क्यों बाहर हुए थे कार्तिक आर्यन, सालों बाद तोड़ी चुप्पी

Dostana 2: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर जल्द ही फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले है. फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अब एक्टर ने सालों बाद खुलासा किया है कि उन्हें दोस्ताना 2 से क्यों बाहर किया गया था.

दोस्ताना 2 से बाहर हुए थे कार्तिक आर्यन
दरअसल साल 2021 में, जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से बाहर करने की अनाउंसमेंट की थी, इस खबर से हर कोई हैरान रह गया था. करण और कार्तिक के बीच अनबन की अटकलें लगने लगीं. 16 अप्रैल 2021 को, एक ऑफिशियल बयान में, धर्मा प्रोडक्शंस ने घोषणा की, जिसमें लिखा, “प्रोफेशनल परिस्थितियों के कारण, जिस पर हमने सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखने का फैसला किया है, हम कोलिन डी’कुन्हा द्वारा निर्देशित दोस्ताना 2 का दोबारा कास्टिंग शुरू करेंगे.”

Also Read- सारा अली खान-कियारा आडवाणी नहीं ये है कार्तिक आर्यन की फेवरेट को-स्टार, आप भी जानें नाम

Also Read- Dostana 2 बंद होने पर जान्हवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच…

Also Read- कार्तिक आर्यन के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मुंबई तूफान में गई मामा-मामी की जान

दोस्ताना 2 से बाहर होने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी
कार्तिक आर्यन ने लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए कहा, “यह खबर अब काफी पुरानी हो चुकी है. कई बार गलतफहमी हो जाती है या किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, खासकर जब कुछ लिखा जाता है और वह बिल्कुल अलग लगता है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं तब भी साइलेंट था और अब भी साइलेंट हूं उन बातों पर.

किसी भी मुद्दे में चुप रहना पसंद करते हैं कार्तिक आर्यन
एक्टर ने कहा, ”मैं बस 100 परसेंट काम करता हूं, लेकिन जब भी ऐसी कोई खबर आती है या कोई विवाद आ जाता है तो मैं अपने शेल में रहता हूं, मैं चुप रहना पसंद करता हूं. मैं अपने काम पर 100% ध्यान केंद्रित करता हूं और जब ऐसे विवाद होते हैं, तो मैं उनके बारे में शांत रहता हूं. मैं उनमें ज्यादा शामिल नहीं होता हूं और मैं इसमें शामिल होकर किसी को कुछ भी साबित नहीं करना है.” वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- VIDEO: कार्तिक आर्यन के लिए आम लेकर पहुंचा फैन, फिर जो हुआ आपने भी नहीं सोचा होगा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular