Monday, October 21, 2024
HomeHealthKarnal News : करनाल में बढ़ा डेंगू का खतरा फिर मिले 10...

Karnal News : करनाल में बढ़ा डेंगू का खतरा फिर मिले 10 मरीज

Karnal News : हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू का कर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर से बीते दोनों की तरह 10 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी लारवा की दवाइयां का छिड़काव एवं फागिंग करने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2820 घरों में मच्छर के लारवा की जांच की, जिनमें से 21 घरों में जानलेवा मच्छरों का लारवा मिला. इसके अतिरिक्त 10 मकान मालिकों को नोटिस भी भेजा गया. शनिवार को जांच किए गए 145 सैंपलों में से 10 केस डेंगू पॉजीटिव पाए गए.

Karnal News : Dengue: मकान मालिकों को भेजा नोटिस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अभी तक करनाल में 11,14,092‌ घरों को कर किया जिनमें से फिलहाल 8150 घरों में मच्छरों का लारवा मिला. 3721 मकान मालिकों को नोटिस भी भेजा गया है कि वह जल्द से जल्द अपने घर में पनप रहे इन लारवा को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाएं. जिले में बुखार से पीड़ित 5795 संदीप मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच भी की गई है जिनमें से अभी तक डेंगू से संक्रमित 185 मरीजों की पुष्टि की गई है.

Dengue Symptoms : डेंगू के लक्षण

डेंगू बीमारी के प्रमुख लक्षण है तेज बुखार, सर दर्द, एवं बदन दर्द, आंखों का लाल होना, कमजोरी, और अत्यंत गंभीर स्थिति में रक्तस्राव. सामान्य स्थिति में डेंगू का बुखार 2 से 4 दिनों तक रहता है और उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे सामान्य हो जाता है, लेकिन इसके लक्षणों के कारण शरीर अत्यंत कमजोर हो जाता है और खून की कमी भी हो जाती है. इसलिए खान-पान पर ध्यान देना और परहेज करना साथी मच्छरों से बचाव करना अति आवश्यक होता है.

Karnal News : केवल अक्टूबर में मिले 120 केसेस

करनाल में अभी तक 185 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं जिनमें से अक्टूबर में मरीजों की संख्या 120 थी जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. इसके अतिरिक्त सितंबर में 44, अगस्त में 11, और जुलाई में 4 केसेस आए थे, इनके अतिरिक्त बीते महीनों में एक या दो से ज्यादा केसेस नहीं मिले थे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular