Thursday, December 12, 2024
HomeReligionकरिश्मा कपूर से आयुष्मान तक ने किया नाम में बदलाव, रातों-रात छू...

करिश्मा कपूर से आयुष्मान तक ने किया नाम में बदलाव, रातों-रात छू लिया आसमान, इन सेलेब्स ने बच्चों के नाम में भी किया चेंज!

हाइलाइट्स

किसी बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहले उसकी कुंडली तैयार होती है.राशि के अनुसार ही उसका नाम तय किया जाता है.

Name According to Astrology : आपने कई बार सुना होगा कि नाम में क्या रखा है? लेकिन सही मायने में नाम में ही सब कुछ रखा है. इसलिए तो हिन्दू धर्म में किसी बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहले उसकी कुंडली तैयार होती है और राशि के अनुसार ही उसका नाम तय किया जाता है. इसके लिए इस दौरान माता-पिता अपने बच्चे को पंडित से चर्चा के बाद ही कोई ऐसा नाम सोचा जाता है जिसका कोई खास मतलब निकले. क्योंकि, नाम का अर्थ आपकी लाइफ में खास महत्व रखता है.

लेकिन कुछ लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि बॉलीवुड के सेलेब्स भी इन चीजों को मानते हैं? तो इसका जवाब है हां, क्योंकि कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने बच्चों के नाम में फेरबदल तक किया है ताकि उनकी सफलता में कोई अड़चन ना आए और उनके जीवन में हमेशा सकारात्मकता रहे. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसे नाम और उनके अर्थ के बारे में.

यह भी पढ़ें – 1, 2 या 3, हनुमान जी की कितनी परिक्रमा करना शुभ? इसके बाद क्या करना चाहिए, यहां जान लें

कई बड़े कलाकारों ने नाम में दो जोड़े दो खास अक्षर
फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने नाम में दो खास अक्षरों को जोडक़र नाम में बदलाव किया है और इसी के साथ अपनी सफलता की कहानी लिखी है. इनमें करिश्मा कपूर, अजय देवगन, और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार शामिल हैं.

बॉलीवुड के इन सेलेब्स के नाम में हेरफेर
फिल्मी कलाकारों में मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा का नाम ‘क’ से शुरू होता है और वही अजय देवगन में एक ‘ग’ अलग से जोड़ा गया है, वहीं आयुष्मान खुराना ने भी अपने नाम में ‘आ’ को अधिक महत्व दिया है यानी कि इनके नाम में कुछ बदलाव किया गया है, जिसका उद्देश्य इनकी जन्म कुंडली से जुड़े ग्रहों की स्थिति को बेहतर करना था. क्योंकि, ग्रह आपकी जिंदगी में कई सारे छोटे-बड़े बदलाव लाते हैं.

यह भी पढ़ें – Vastu Tips: पौधे लगाने का है शौक? घर में आक लगाना चाहिए या नहीं? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

नाम में दो अक्षर आने का महत्व
ज्योतिषाचार्य की मानें तो आपके नाम और राशि का गहरा संबंध होता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपका नाम आपकी राशि के अनुसार नहीं होता तो आपको जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन समस्याओं को संघर्षों से बचाव के लिए ही कई लोग अपने नाम में बदलाव करते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular