Monday, December 16, 2024
HomeWorldKargil War: परवेज मुशर्रफ ने जवानों को भेजा, भारत ने चुन-चुनकर मारा,...

Kargil War: परवेज मुशर्रफ ने जवानों को भेजा, भारत ने चुन-चुनकर मारा, पाकिस्तान ने किया स्वीकार

Kargil War: कारगिल की जंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था. इस बात को अब पाकिस्तानी आर्मी ने पहली बार स्वीकार किया है. पाकिस्तानी सेना के किसी वर्तमान प्रमुख द्वारा सार्वजनिक रूप से पहली बार इस बारे में बात की गई. जनरल असीम मुनीर ने युद्ध में पाकिस्तानी सेना की संलिप्तता का उल्लेख किया है. उन्होंने भारत के साथ 1999 के युद्ध को पूर्वी पड़ोसी के साथ लड़े गए प्रमुख युद्धों में गिनाया है. थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) मुनीर रावलपिंडी में रक्षा एवं शहीद दिवस समारोह के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उनके मुंह से सच्चाई निकल गई.

कारगिल युद्ध 1999 में भारत द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई सीमा चौकियों पर पुनः कब्जा करने के साथ समाप्त हुआ था. भारत इस जीत का जश्न 26 जुलाई को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाता है. अपने भाषण में जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के लोगों के सहयोग से मातृभूमि की रक्षा में सेना की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कारगिल युद्ध सहित भारत के साथ विभिन्न संघर्षों का भी जिक्र किया. मुनीर ने कहा कि वास्तव में पाकिस्तान एक साहसी और निर्भीक राष्ट्र है, जो स्वतंत्रता के महत्व को अच्छी तरह समझता है और किसी भी कीमत पर इसकी रक्षा करना जानता है. चाहे 1948, 1965, 1971 का पाक-भारत युद्ध हो या कारगिल या सियाचिन संघर्ष, हजारों शहीदों ने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए बलिदान दिया.

Read Also : Kargil Vijay Diwas : झारखंड के सपूतों ने देश को गौरवान्वित किया

तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने क्या लिखा अपनी किताब में

पाकिस्तान ने शुरू में यह कहकर खुद को इस संघर्ष से अलग कर लिया था कि इसमें सिर्फ निजी स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे, लेकिन जल्द ही लड़ाई के पैमाने से पता चला कि दो देशों की सेनाएं एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही थीं. कारगिल युद्ध के दौरान तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ द्वारा 2006 में लिखी गयी किताब ‘इन द लाइन ऑफ फायर’ में स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सेना की भूमिका को स्वीकार किया गया है. मुशर्रफ ने युद्ध में नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के जवानों को भेजा था. करगिल युद्ध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने सिंध रेजिमेंट की 27वीं बटालियन के कैप्टन करनाल शेर खान और नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के हवलदार लालक जान को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार निशान-ए-हैदर से सम्मानित किया.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular