करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ अब रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोरने के बाद, यह फिल्म दर्शकों के बीच खासा उत्साह जगा रही है. करीना के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं
फिल्म फेस्टिवल्स में मिली सराहना
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को फिल्म फेस्टिवल्स में खूब सराहा गया है. अब यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म करीना कपूर खान और निर्देशक हंसल मेहता की पहली फिल्म है. फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है जो 13 सितंबर, 2024 को होगी.
फिल्म का नया पोस्टर और फर्स्ट लुक
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है जिसमें करीना कपूर खान नजर आ रही हैं. पिछले साल इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था और तब से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना एक शोकग्रस्त डिटेक्टिव की भूमिका में हैं, जो अपने बच्चे को खो चुकी है और उसे एक लापता बच्चे की हत्या का मामला सुलझाना है.
Also read:करीना कपूर खान की ‘इटालियन सेल्फी’ मचा रही है इंटरनेट पर धूम, फैन्स बोले- तुम्हें कोई हक नहीं तुम…
Also read:मम्मी-पापा की परफेक्ट कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये स्टार किड्स, क्यूटनेस पर आ जाएगा दिल
करीना का डिटेक्टिव किरदार
करीना ने पहले एक पोस्ट में बताया था कि वह हमेशा से ही डिटेक्टिव कहानियों की बड़ी फैन रही हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जस का किरदार मैंने पिछले 23 साल से निभाने का इंतजार किया है. मैं डिटेक्टिव सीरीज की बहुत बड़ी फैन हूं… मैंने करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन की प्राइम सस्पेक्ट तक, अगाथा क्रिस्टी की हरक्यूल पोयरोट से लेकर केट विंसलेट की मारे ऑफ ईस्टटाउन तक सब कुछ देखा है. मैं बस उस डिटेक्टिव महिला बनने के लिए मर रही थी.”
फिल्म की कहानी और उम्मीदें
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी एक रहस्यमयी मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे करीना का किरदार सुलझाने की कोशिश करती है. फिल्म में उनके किरदार की गहराई और उनके अभिनय को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि करीना इस नए और चुनौतीपूर्ण किरदार को कैसे निभाती हैं.
करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं और यह फिल्म उनकी फिल्मोग्राफी में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है.
Also read:Prabhas Upcoming Movies: प्रभास का धमाकेदार कमबैक, 8 फिल्मों से बदलने वाले हैं इंडियन सिनेमा का चेहरा!