Thursday, December 19, 2024
HomeReligionशनि अभी हैं बेहद ताकतवर, चल रहे हैं सीधी चाल, इन छ:...

शनि अभी हैं बेहद ताकतवर, चल रहे हैं सीधी चाल, इन छ: राशियों पर बरसाएंगे कृपा

करौली. हिंदू धर्म में शनि देव का बहुत महत्व है. सब उनकी कु दृष्टि से डरते हैं. सब शनिदेव को प्रसन्न रखना चाहते हैं ताकि जीवन में सब अच्छा होता रहे. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि अभी श्रेष्ठ स्थिति में हैं और 6 राशियों पर मेहरबान रहेंगे

हिंदू धर्म में कहते हैं शनि एकमात्र ऐसे ग्रह और देव हैं जो सभी राशियों पर अपना प्रभाव रखते हैं. उन्हें न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव फिलहाल बहुत अच्छी स्थिति में हैं. अपने दो कक्षों में से एक कक्ष यानी मुख्य राशि कुंभ में विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव फिलहाल बहुत ही अच्छी स्थिति में हैं. न्याय के देवता शनिदेव मार्गी भी हैं और साथ में ताकतवर स्थिति में भी हैं.

6 राशि के जातकों पर मेहरबान
एक खास बात यह भी है कि इस वक्त शनिदेव किसी ग्रह के दबाव में भी नहीं है. ऐसे में शनिदेव की इस उत्तम और ताकतवर स्थिति का लाभ कई राशियों के जातकों को भरपूर मात्रा में मिलने वाला है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की इस स्थिति से छ: राशियों की तो बल्ले बल्ले हो गई है. खासकर इन छ: राशियों के जातकों को शनिदेव की अच्छी स्थिति से बहुत अच्छा लाभ होने वाला है.

करौली के प्रकांड ज्योतिषी गिर्राज प्रसाद सोनी बताते हैं शनिदेव दो कक्षों के मालिक हैं जिन्हें आप दो राशि भी कह सकते हैं. ये दोनों राशि हैं मकर और कुंभ. यह दोनों ही शनि देव की मूल राशि हैं. अब शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनिदेव बहुत अच्छी स्थिति में होने के साथ मार्गी और ताकतवर हैं. उनकी इस स्थिति को उत्तम कहा जा सकता है.

इन 6 राशियों पर रहेगी शनि की कृपा
ज्योतिषी पं. गिर्राज प्रसाद सोनी के अनुसार शनि की इस उत्तम स्थिति का लाभ 6 राशियों को विशेषतौर से मिलने वाला है. इन 6 राशियों में वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि शामिल हैं. सोनी का कहना है 6 कक्षों में जिनका भी शनि बैठा है. उन सबको शनिदेव अपनी इस स्थिति से भरपूर लाभ दे रहे हैं.

किसी के दबाव में नहीं है शनि
शनिदेव की इस स्थिति की एक खास बात यह भी है कि इस वक्त शनि देव किसी ग्रह से दबे हुए नहीं हैं. सूर्य भी इनसे आगे है और मंगल भी. यही वजह है शनि अभी बहुत अच्छी स्थिति में है. शनि अपनी इस स्थिति से सुविधा के संकेत कर रहे हैं.

भूलकर भी ना करें यह काम
ज्योतिषी गिर्राज प्रसाद सोनी का कहना है शनि की इस स्थिति में अगर कोई किसी भी तरह की बेईमानी करेगा तो उसका शनिदेव मजबूत प्रतिरोध भी करेंगे. ऐसी स्थिति में शनि का प्रतिरोध इतना होगा कि वह बहुत लंबा चलेगा. अंत में शनि ही सफल होंगे. लेकिन शनि की इस उत्तम स्थिति में जिन छ: राशियों का वर्णन किया गया है उनकी तो शनि देव अपनी इस स्थिति से बल्ले बल्ले ही करने वाले है.

Tags: Astrology, Karauli news, Local18


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular