Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentKapil Sharma reacts on insulting Atlee says kisi ki baat par ekdum

Kapil Sharma reacts on insulting Atlee says kisi ki baat par ekdum

Kapil Sharma On Insulting Atlee: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर फिल्म निर्माता एटली कुमार हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. एपिसोड के दौरान कपिल ने मजाकिया अंदाज में डायरेक्टर से एक सवाल पूछ दिया, जो सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कॉमेडियन को जमकर ट्रोल किया. कड़ी आलोचना झेलने के बाद आखिरकार कपिल शर्मा ने आरोपों पर रिएक्ट किया है.

एटली का अपमान करने वाले वीडियो पर कपिल शर्मा का आया रिएक्शन

कपिल शर्मा ने एक्स पर एक यूजर के पोस्ट पर रिएक्ट किया. जिसमें लिखा था, “कपिल शर्मा एटली के लुक का अपमान करते हैं? एटली बॉस की तरह जवाब देते हैं. उन्होंने कहा, ”लुक से किसी को मत आंकिए, दिल से आंकिए.” #एटली #कपिलशर्मा.” साथ ही वीडियो भी अटैच किया हुआ था. इसपर कपिल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “प्रिय सर, क्या आप मुझे समझा सकते हैं कि जब मैंने इस वीडियो में उनके लुक्स को लेकर बात की है. आप सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं, धन्यवाद. (आप इसे खुद देखें और निर्णय लें, भेड़ की तरह किसी के ट्वीट को फॉलो न करें.)”

कपिल ने क्या कहा था एटली को

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के वीडियो में एटली को कॉमेडियन के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है. कपिल ने फिल्म निर्माता से पूछा, ”एटली सर, वास्तव में आप बहुत छोटे हैं औj अभी ही इतने बड़े निर्माता, निर्देशक बन गए हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिले हैं और उसको लगा ही नहीं कि आप एटली हो. उसने कहा हो, ‘एटली कहां है?”’

एटली ने कपिल को दिया था क्या जवाब

इस पर एटली ने कहा, ”एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया. मैं आंसर देने का प्रयास करूंगा. मैं वास्तव में एआर मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने एक स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूं और मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं, लेकिन उन्हें मेरा काम काफी पसंद आया. मुझे लगता है कि दुनिया को दिल देखना चाहिए, ना कि किसी के दिखावे से फैसला करना चाहिए.

Also Read- VIDEO: कपिल शर्मा ने बेबी जॉन डायरेक्टर के लुक्स पर किया ऐसा कमेंट, नेटिजन्स बोले- बॉडी शेमिंग करना…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular