Kanya Sankranti 2024: हिंदू धर्म में संक्रांति का बेहद खास महत्व है. हर महीने संक्रांति आती है. कन्या संक्रांति के दिन सूर्य भगवान की पूजा भी की जाती है. सूर्य देव इस कन्या राशि (Kanya Rashi) में प्रवेश करेंगे, ऐसे में वह दिन कन्या संक्राति (Kanya Sankranti 2024 Date) के नाम से जाना जाएगा. आइए जानें इस दिन की सही डेट और शुभ मुहूर्त
Parivartini Ekadashi 2024: परिवर्तिनी एकादशी पर विष्णु भगवान को इन उपायों से करें खुश
Vishwakarma Puja: विश्वकर्मा पूजा कैसे मनाएं, आसान तरीके और सांस्कृतिक परंपराएं
Karam Puja 2024: कल मनाया जाएगा झारखंड का प्रकृति पर्व करमा, जानें पूजा विधि और महत्व
कन्या संक्रांति 2024 किस दिन मनाई जाएगी ?
कन्या संक्रांति 16 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी.
कन्या संक्रांति 2024 का मुहूर्त क्या है ?
सूर्य देव कन्या राशि में 15 सितंबर की रात 8:02 बजे प्रवेश करेंगे और कन्या संक्रांति 16 सितंबर की रात 8:51 बजे समाप्त होगी.
कन्या संक्रान्ति का महत्व क्या है ?
ऐसा माना जाता है कि हर संक्रांति का अपना-अपना महत्व होता है. उसी प्रकार कन्या संक्रांति का भी विशेष महत्व है. कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की भी पूजा की जाती है. कन्या संक्रांति विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में मनाई जाती है. इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है.
कन्या संक्रान्ति के फायदे
कन्या संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में स्थिरता आती है. व्यक्ति को यश, कीर्ति और सम्मान की प्राप्ति होती है. भगवान सूर्य के आशीर्वाद से लोग स्वस्थ हैं. इस दिन विधि-विधान से सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. जब सूर्य कन्या राशि से गुजरेगा तो कन्या राशि समेत कई राशियों के लोगों को अच्छे परिणाम की अनुभूति होगी.
Parivartini Ekadashi 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी परिवर्तिनी एकादशी,जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
The post Kanya Sankranti 2024: इस दिन है कन्या संक्रांति, जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त appeared first on Prabhat Khabar.