कन्या संक्रांति उस समय होती है, जब सूर्य का प्रवेश कन्या राशि में होता है. कन्या संक्रांति से सूर्य कैलेंडर का नया माह कन्या का शुभारंभ होता है. इस साल की कन्या संक्रांति पर सुकर्मा योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. कन्या संक्रांति के दिन सुबह में पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान दिया जाता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि कन्या संक्रांति कब है? कन्या संक्रांति का पुण्य काल, महा पुण्य काल क्या है?
किस दिन है कन्या संक्रांति 2024?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल 16 सितंबर को शाम 7 बजकर 53 मिनट पर सूर्य कन्या राशि में गोचर करेगा, वह क्षण कन्या संक्रांति का होगा. ऐसे में कन्या संक्रांति 16 सितंबर सोमवार को मनाई जाएगी.
कन्या संक्रांति 2024 महा पुण्य काल
16 सितंबर को कन्या संक्रांति के दिन महा पुण्य काल 2 घंटे 9 मिनट का होगा. महा पुण्य काल शाम को 4 बजकर 22 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक है.
यह भी पढ़ें: परिवर्तिनी एकादशी पर 3 शुभ योग, पूजा से मिलेगा हजारों अश्वमेध यज्ञ का पुण्य, जानें मुहूर्त, पूजन विधि
कन्या संक्रांति 2024 पुण्य काल
इस बार के कन्या संक्रांति का पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन शाम को 6 बजकर 25 मिनट पर होगा. कन्या संक्रांति का पुण्य काल का कुल समय 6 घंटे 9 मिनट है.
सुकर्मा और रवि योग में कन्या संक्रांति
कन्या संक्रांति के दिन सुकर्मा योग और रवि योग बन रहे हैं. सुकर्मा योग प्रात:काल से लेकर दिन में 11 बजकर 42 मिनट तक है, उसके बाद से धृति योग होगा. रवि योग शाम 4 बजकर 33 मिनट से अगले दिन 17 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक है. कन्या संक्रांति को पूरे दिन पंचक होगा.
कन्या संक्रांति 2024 स्नान-दान मुहूर्त
कन्या संक्रांति का स्नान और दान महा पुण्य काल में कर सकते हैं. उस समय रवि योग होगा. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है, जिससे सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 22 सितंबर से गुरु-चंद्रमा की युति, गजकेसरी योग से इन 4 राशिवालों का आएगा गोल्डन टाइम, होगा लाभ ही लाभ!
कन्या संक्रांति से बढ़ेगी धन-समृद्धि
इस कन्या संक्रांति का नाम ध्वाङ्क्षी है. इसमें सूर्य देव का मुख ईशान कोण में रहेगा. वे हाथी पर सवार होकर उत्तर दिशा में गमन करेंगे. सूर्य देव का वस्त्र लाल होगा. इस दौरान उनका खाद्य पदार्थ दूध है. धनुष उनका अस्त्र होगा. यह कन्या संक्रांति आपके जीवन में धन और समृद्धि लेकर आएगी. इसमें लोगों की सेहत ठीक रहेगी. देशों के बीच संबंध मधुर होंगे. अनाज की भंडारण में वृद्धि होगी.
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 11:49 IST