Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentKanguva trailer: बॉबी देओल बने सबसे खतरनाक विलेन, 500 साल पुराने दुश्मन...

Kanguva trailer: बॉबी देओल बने सबसे खतरनाक विलेन, 500 साल पुराने दुश्मन से भिड़ेंगे सूर्या

बॉबी देओल की नई फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च

Kanguva trailer : साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड के दमदार अभिनेता बॉबी देओल की नई फिल्म का ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो गया है. फिल्म का नाम कंगुवा है, जो एक पीरियड ड्रामा है. फिल्म में बॉबी देओल ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया है, जो उनके अब तक के सबसे डरावने किरदारों में से एक है.

ट्रेलर में बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री

कंगुवा के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक आइलैंड और घने जंगल से, जहां खून-खराबे का माहौल है. यहां बॉबी देओल एक बेरहम और खतरनाक राक्षस के रूप में नजर आते हैं, जो मासूमों पर अत्याचार करता है. बॉबी का यह अंदाज दर्शकों को रोंगटे खड़े कर देने वाला लगता है.

Kanguva

Also read:Kanguva: तीन अलग-अलग किरदारों में सूर्या…एक हीरो, तीन कहानिया…अनदेखे ट्विस्ट का तूफान

Also read:Kangua Sequel: बॉबी देओल की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ के रिलीज से पहले सीक्वल हुआ कंफर्म

सूर्या का दमदार योद्धा अवतार

बॉबी देओल के अत्याचार से मासूमों को बचाने के लिए एंट्री होती है सूर्या की, जो फिल्म में कंगुवा नाम के योद्धा का किरदार निभा रहे हैं. वह एक ऐसा वीर है जो अपने ग्रुप को बचाने के लिए राक्षस से भिड़ता है. साल 1700 से लेके साल 2023 के बीच की दिखाई गई है. जिसमें योद्धा  कंगुवा का मिशन 500 साल की जर्नी के दौरान पूरा होता है.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

कंगुवा का निर्देशन शिवा ने किया है और इसमें सूर्या और बॉबी देओल के अलावा  दिशा पाटनी, योगी बाबू, प्रकाश राज, जगपति बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

एनिमल के बाद बॉबी को दोबारा नेगेटिव शेड में देखना दर्शकों के लिए काफीए इक्साइटिंग होने वाला है, फिल्म का ट्रेलर भई काफी प्रोमिसिंग लग रहा है, उम्मीद हैं कि हमेशा की तरह साउथ का ये कंटेंट भी मास ऑडियंस तक जाएगा और इंडियन सिनेमा को ऊंचे लेवल तक पहचान दिलाएगा.

Also read:Kanguva Vs Jigra: गदर मचाएंगी ये 2 फिल्में, एक में आलिया भट्ट का दिखेगा स्वैग, दूसरे में बॉबी देओल खलनायक बन फैलाएंगे दहशत



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular