Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentKanguva Starcast Fees: सूर्या ने वसूली बॉबी देओल से कई गुना ज्यादा...

Kanguva Starcast Fees: सूर्या ने वसूली बॉबी देओल से कई गुना ज्यादा फीस, बाकी स्टारकास्ट को मिले कितने पैसे

Kanguva Starcast Fees: साउथ सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टारर कंगुवा इस वक्त साउथ की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. ओपनिंग डे पर जहां मूवी ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 5.54 करोड़ हो गई. फिल्म में काम के लिए एक्टर्स को मोटी फीस भी मिली है.

कंगुवा के स्टारकास्ट को कितनी मिली फीस

कंगुवा में लीड रोल निभाने वाले सूर्या ने कथित तौर पर अपनी भूमिका के लिए 39 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी मूवी से बॉबी देओल ने तमिल में डेब्यू भी किया है. उन्होंने खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को उनके रोल के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं. दिशा पटानी फिल्म में सूर्या की प्रेमिका का रोल निभा रही हैं. कथित तौर पर उन्हें 3 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.

फिल्म में कौन से स्टार्स हैं मौजूद

सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, केएस रविकुमार, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और मंसूर अली खान फिल्म का हिस्सा हैं. सैक्लनिक की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दुनिया भर में 58.62 करोड़ रुपये की कमाई की. यहां तक ​​कि निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ने भी दावा किया था कि उनका सपना है कि फिल्म दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये की कमाई करें.

Also Read- Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट

Also Read- Kanguva First Review: सूर्या की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें रिव्यू


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular