Kanguva: सूर्या की कंगुवा कॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है, जो कथित तौर पर लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और निर्माताओं को इससे निराशा हुई. एक्शन ड्रामा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. भारत में कंगुवा ने 67.50 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है.
कंगुवा के फ्लॉप होने पर क्या बोले प्रोड्यूसर
निर्माता जी धनंजयन ने फिल्म के फ्लॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक्शन ड्रामा का बचाव करते हुए कहा कि कंगुवा कॉलीवुड में दो फैंस और तमिलनाडु में दो राजनीतिक दलों के कारण असफल रही है. उन्होंने यहां तक कहा कि वे लगातार सोशल मीडिया पर सूर्या स्टारर फिल्म के बारे में नेगेटिव रिव्यू कर रहे थे और अभिनेता को बिना मतलब निशाना बना रहे थे.
धनंजयन ने सूर्या की ट्रोलिंग को लेकर क्या कहा
धनंजयन ने यूट्यूब चैनल आगायम तमिल को बताया, ”2014 में, मैंने कहा था कि कुछ फैंस सूर्या को टारगेट कर रहे हैं, वो नहीं चाहते कि साउथ स्टार पॉपुलैरिटी हासिल करें. जब भी मैं सूर्या या कंगुवा से संबंधित कुछ ट्वीट करता हूं, तो देखता हूं कि ये प्रशंसक नेगेटिव कमेंट करके जबरदस्त ट्रोल करते हैं. सूर्या से पता नहीं क्या दिक्कत है. मेरे नॉर्मल ट्वीट में भी यही सिलसिला जारी रहता है.”
कंगुवा को इन फिल्मों से मिली कड़ी टक्कर
कंगुवा में सूर्या के अलावा बॉबी देओल और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है और यह फिल्म अपनी कमजोर कहानी और खराब स्टोरीलाइन की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. मूवी को अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया से जबरदस्त टक्कर मिली.
Also Read- Kanguva OTT Release: इस ओटीटी पर दस्तक देगी सूर्या की कंगुवा, इतने करोड़ में बिके स्ट्रीमिंग राइट्स
Also Read- Box Office Report: कंगुवा हुई फ्लॉप, 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं कर पाई पार, निर्माता ने उठाया बड़ा कदम
The post Kanguva: प्रोड्यूसर जी धनंजयन ने फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सूर्या को लेकर… appeared first on Prabhat Khabar.