Kanguva Box Office: सूर्या की फिल्म कंगुवा ने अपने मेगा-बजट और बड़े स्टार कास्ट के साथ काफी उम्मीदें जगाई थीं. नवंबर 14 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही क्रिटिक्स और ऑडियंस से निगेटिव रिव्यूज बटोरे. फिल्म की कमजोर कहानी और खराब वर्ड ऑफ माउथ ने इसे सिनेमाघरों से जल्दी हटा दिया.
बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन
कंगुवा का भारत में कुल नेट कलेक्शन मात्र 70.39 करोड़ पर थम गया. ग्रॉस कलेक्शन 83.06 करोड़ तक पहुंचा.यह कमाई विजय सेतुपति की महाराजा (71.30 करोड़) और धनुष की रायन (94.85 करोड़) से भी कम रही.
ओवरसीज मार्केट में भी फ्लॉप
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. ओवरसीज में इसका कलेक्शन सिर्फ 24.14 करोड़ रहा.
कुल कलेक्शन और भारी नुकसान
भारत और विदेश के कलेक्शन को मिलाकर कंगुवा का कुल ग्रॉस कलेक्शन 107.20 करोड़ रहा. 300-350 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाया, जिससे यह साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई.
क्यों नहीं चली कंगुवा?
फिल्म को कई कारणों से नुकसान झेलना पड़ा.कमजोर स्क्रिप्ट, नेगेटिव रिव्यू, और सिवाकार्थिकेयन की अमरन जैसी हिट फिल्मों की रिलीज ने कंगुवा को काफी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा, पुष्पा 2 की धमाकेदार एंट्री ने इसके बचने के सभी रास्ते बंद कर दिए.
फिल्म की कलेक्शन का ब्रेकडाउन
भारत नेट कलेक्शन: 70.39 करोड़
भारत ग्रॉस कलेक्शन: 83.06 करोड़
ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन: 24.14 करोड़
कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 107.20 करोड़
Also Read: Kanguva OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी कंगुवा, नोट कर लें डेट