Kangana Ranaut: एक्टर-पॉलिटीशियन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के पोस्टपोन होने की अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी निराश हो गए थे. लेकिन उनकी निराशा को ज्यादा देर बरकरार न रखते हुए कंगना ने अपनी दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. जिसका टाइटल ‘भारत भाग्य विधाता’ है.
कंगना ने एक्स पर नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा की
कंगना रनौत ने इस नई फिल्म की घोषणा एक्स (पहले ट्विटर) पर करते हुए लिखा कि, बड़े पर्दे पर वास्तविक जीवन की वीरता के जादू का अनुभव करें! प्रतिभाशाली निर्माता जोड़ी बबीता आशीवाल और आदि शर्मा और दूरदर्शी निर्देशक लेखक मनोज तापड़िया के साथ गुमनार गुमनाम नायकों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि, ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट ‘भारत भाग्य विधाता’ के साथ अपने पहले मेडन वेंचर की शुरुआत कर रहे हैं. #BharatBhhagyaViddhata दर्शकों को आशा, साहस की भावना प्रेरित करते हुए गहराई से प्रभावित करने का वादा करती है.”
Also Read: Kangana Ranaut: एक्टर या फिर पॉलिटिशियन, किसके साथ शादी रचाएंगी कंगना, बोलीं- लोगों ने इतना बदनाम कर रखा…
Also Read: Kangana Ranaut को चित्रांगदा की इस भूल से मिला फिल्म ‘गैंगस्टर’ में रोल, एक्ट्रेस ने कहा ‘वह फोन नहीं…’
कंगना की नई फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं
कंगना के नई फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद यूजर्स हैरान हैं. जहां कुछ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि इमरजेंसी क्यों नहीं रिलीज हो रही है. तो वहीं, कुछ यूजर्स कंगना को उनकी नई फिल्म पर बधाई दे रहे हैं.
इमरजेंसी के बारे में
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह फिल्म कुछ वक्त के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. इमरजेंसी की कहानी इंदिरा गांधी की लगाई गई इमरजेंसी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. वहीं, उनके साथ इमरजेंसी के श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.