Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentKamar Damage Song: गाना 'कमर डैमेज' 30 मिलियन पार, खेसारी लाल यादव...

Kamar Damage Song: गाना ‘कमर डैमेज’ 30 मिलियन पार, खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी मचा रहा धमाल

Kamar Damage Song: भोजपुरी सिनेमा अपनी फिल्मों और गानों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. हर रोज यहां पर फिल्में और गाने रिलीज होती रहती हैं जिसे लोग खूब प्यार भी देते हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना कमर डैमज धमाल मचा रहा है. इस खाने को कई करोड़ लोग देख चुके हैं.

30 मिलियन पार किया खेसारी का कमर डैमेज सॉन्ग

खेसारी लाल यादव का सॉन्ग कमर डैमेज 3 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस गाने को खूब सारा प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव कमर डैमेज गाने में एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अभी कुछ ही दिन हुए हैं इस गाने को रिलीज हुए लेकिन कई सुपरहिट गाने को पीछे छोड़ते हुए कमर डैमज गाना 30 मिलियन पार हो चुका है.

Also Read: अमिताभ बच्चन की ‘चुम्मा चुम्मा’ का भोजपुरी रीमेक रीलीज, खेसारी-आकांक्षा की केमिस्ट्री ने लगाई आग

खेसारी कर रहे हैं नीलम के साथ रोमांस

यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव का गाना कमर डैमेज 30 मिलियन के पार पहुंच गया है. खेसारी लाल यादव इस गाने में नीलम गिरी के साथ रोमांस और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का गाना ‘कमर डैमेज’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह जोड़ीं फैंस के बीच आग लगा रही है. हर बार की तरह इस बार भी खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी धमाल मचा रहे हैं. अगर आपने अभी तक कमर डैमेज गाना नहीं देखा है तो यहां देख सकते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular