Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentKamal Haasan Birthday: फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे कमल हसन से जुड़ी अनसुनी बातें, जानें...

Kamal Haasan Birthday: फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे कमल हसन से जुड़ी अनसुनी बातें, जानें उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से

कमल हासन: फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े कलाकार

Kamal Haasan Birthday: कमल हासन का नाम सुनते ही एक से बढ़कर एक दमदार किरदार याद आते हैं. 7 नवंबर यानी आज 70 साल के होने वाले कमल हासन ने अपनी जिंदगी के 64 साल सिनेमा को दे दिये है. आइए जानते हैं उनके करियर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.

1. पहली ही फिल्म में मिला राष्ट्रीय सम्मान

कमल हासन ने अपनी पहली फिल्म ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया. इसी फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल भी मिला था.

2. बड़े-बड़े स्टार्स के साथ किया काम

कमल ने अपने करियर की शुरुआत में ही बड़े तमिल स्टार्स जैसे एम.जी.आर., शिवाजी गणेशन और जेमिनी गणेशन के साथ स्क्रीन शेयर की. उन पर फिल्म पाढा कानिक्कई और आनंद जोती जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

Kamal haasan birthday: फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे कमल हसन से जुड़ी अनसुनी बातें, जानें उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से 2

3. डांस में भी हैं माहिर

कमल सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि डांस में भी माहिर हैं. उन्होंने थंगप्पन मास्टर जैसे कोरियोग्राफर के असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया और एम.जी.आर. और जयललिता जैसे बड़े स्टार्स के लिए डांस मूव्स बनाए.

4. मलयालम सिनेमा में भी बनाए फैंस

तमिल फिल्मों से पहले, कमल ने मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. उनकी मलयालम हिट फिल्म ‘कन्याकुमारी’ थी, जिसने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया.

5. सुपरहिट फिल्म ‘अप्पू राजा’ के बाद बने सुपरस्टार

कमल हासन को असली स्टारडम तमिल फिल्म ‘अप्पू राजा’ से मिला. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और दमदार किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच फेवरेट बना दिया.

6. डायरेक्टर दोस्त के साथ काम नहीं किया

कमल हासन ने अपने करीबी दोस्त डायरेक्टर जे. महेंद्रन के साथ कभी काम नहीं किया. हालाँकि, दोनों एक-दूसरे के काम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

7. एक्टर से बने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर

कमल हासन सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों को खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया, जैसे कि ‘हे राम’.

8. दस अलग-अलग किरदार निभाए

कमल की फिल्म ‘दशावतारम’ में उन्होंने एक साथ 10 किरदार निभाए थे. ये फिल्म उनकी वर्सटैलिटी का सबसे बेहतरीन एग्जाम्पल है.

कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत से ही हमें मनोरंजन प्रदान किया है. उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाए देती है.

Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स के इस पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट आई सामने, जाने कब होगा स्ट्रीम



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular