भारतीय सिनेमा में बाहुबली ने जो प्रभाव छोड़ा, उसे दोहराना किसी के लिए भी असंभव सा लगने लगा था. प्रभास के रिकॉर्ड को सिर्फ प्रभास ही तोड़ सकते हैं और इस बात को एक बार फिर साबित करने जा रहे हैं अपनी नई फिल्म ‘कल्की 2898 एडी’ के साथ. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही सभी को हैरान कर दिया है. ‘बाहुबली’ की टीम के प्रभास और एसएस राजामौली की जोड़ी ने पहले RRR से 200 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कलेक्शन की थी. अब ऐसा लग रहा है कि ‘कल्की 2898 एडी’ उससे भी आगे निकलने वाली है.
फिल्म का बजट और प्री-रिलीज बिजनेस
600 करोड़ रुपये के बजट के साथ ‘कल्की 2898 एडी’ भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. तेलुगु बेल्ट में इसका प्री-रिलीज बिजनेस 180 करोड़ रुपये है, जबकि हिंदी बेल्ट में 85 करोड़ रुपये का है. वर्ल्ड वाइड प्री-रिलीज बिजनेस 380 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. हिट बनने के लिए फिल्म को कुल 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस करना होगा.
Also read:रिलीज से 5 दिन पहले प्रभास ओर दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2989 AD ने बनाया नया रिकार्ड
Also read:रणवीर सिंह को चाहिए बेटा या बेटी, लॉन्च में कही ऐसी बात जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान!
एडवांस बुकिंग और पहले दिन की कमाई की उम्मीदें
जानकारों के मुताबिक एडवांस बुकिंग्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सिर्फ एक घंटे में बुक माय शो पर 69000 टिकट बिक गए और यह केवल साउथ बेल्ट में हुआ. नॉर्थ बेल्ट में बुकिंग्स अभी पार्शियली ओपन हुई हैं और वहां भी 35000-40000 टिकट बिक चुके हैं. इन नंबरों से यह साबित होता है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 120 से 140 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. स्पेशली तेलुगु में जहां प्रभास का दबदबा है, पहले दिन का कलेक्शन 80 करोड़ रुपये को टच कर सकता है. अगर सब कुछ प्लान के तहत चला तो यह संख्या 100 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार रिस्पांस
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘कल्की 2898 एडी’ का रिस्पांस शानदार है. विदेशी टिकट सेल्स में इसने पहले ही आरआरआर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के मेकर्स ने टिकट प्राइस को भी बढ़ा दिया है, खासकर 3D वर्जन में, जिससे फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की ओर
27 जून को रिलीज होने वाली ‘कल्की 2898 एडी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी, बल्कि यह भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत करेगी. ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास का यह कमबैक फिर से पी फॉर पैन इंडिया नहीं, बल्कि पी फॉर प्रभास को साबित करेगा. प्रभास फैंस के लिए यह फिल्म एक धमाका साबित होने वाली है. बाहुबली की तरह कल्की भी इतिहास रचने के लिए तैयार है. सभी की नजरें अब इसके पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं.
Also read:जाह्नवी कपूर ने पेरिस इवेंट में इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर मचा रही धूम