Kalki 2898 AD: मृणाल ठाकुर ने नाग अश्विन की फिल्म में दिव्या का किरदार निभाया है.फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका ने भी दर्शकों के दिलों पर जादू कर दिया. फिल्म की रिलीज को 11 दिन हो चुके हैं और मृणाल ने अब इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कई बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं और को-स्टार्स की तारीफ की है.
फिल्म की प्रशंसा
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 AD’ दुनियाभर में खूब तारीफें बटोर रही है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर ने दिव्या का किरदार निभाया है, जो कि एक नवाचारी वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आई हैं. उनकी भूमिका छोटी होते हुए भी बहुत प्रभावशाली रही है.
मृणाल ठाकुर का प्रतिक्रिया
फिल्म की सफलता के बाद मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने फिल्म के सेट से बीटीएस फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा, “क्या फिल्म है! ‘कल्कि 2898 AD’ के सीन्स ने मुझे पूरी तरह से हैरान कर दिया है. पूरी टीम ने इस फिल्म में शानदार काम किया है. कलाकारों से लेकर सेट तक, संगीत से लेकर वीएफएक्स तक, कॉस्ट्यूम से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज़ तक सब कुछ बहुत बढ़िया तरीके से दिखाया गया है. आपके विजन और इस मास्टरपीस के लिए नाग अश्विन गारू को सलाम.
Also read:कल्की 2898 AD के बाद, ये 5 फिल्मों के सीक्वल बना सकते हैं रिकॉर्ड
Also read:Kalki 2898 AD: महाभारत के नये अध्याय के साथ पार्ट 2 में खुलेंगे ये 8 बड़े रहस्य और होगी भविष्य की झलक
अमिताभ बच्चन की तारीफ में बोले मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, “अमिताभ बच्चन सर आप सच में शहंशाह हैं. अश्वत्थामा के रूप में आपकी परफॉर्मेंस अद्भुत है, जिस तरह से आपने हर सीन पर कंट्रोल किया है, उससे मैं अभी भी दंग हूं.”
दीपिका-प्रभास की दीवानी हुईं मृणाल
सुमति बनीं दीपिका पादुकोण के लिए मृणाल ठाकुर ने लिखा, “दीपिका आपने सुमति को बहुत खूबसूरती से जीवंत कर दिया है और मुझे स्क्रीन पर आपकी उपस्थिति बहुत पसंद आई है, आपने बहुत शानदार काम किया है.” इसके अलावा उन्होंने प्रभास के लिए कहा, “प्रभास गारू, कहां से शुरू करें, आपने वाकई कमाल कर दिया है. आपकी भूमिका का हर पहलू और जिस कुशलता से आपने भैरव का किरदार निभाया है, वह मुझे बहुत पसंद है. मेरा पसंदीदा हिस्सा आपकी गतिशीलता और बुज्जी के साथ आपका रिश्ता है.
कल्कि के सीक्वल का इंतजार कर रहीं मृणाल
मृणाल ठाकुर ने कीर्ति सुरेश और कमल हासन की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कमल हासन को अद्भुत बताया है और कहा कि वह ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. दुनियाभर में धूम मचा रही ‘कल्कि 2898 AD’ को देख मृणाल ठाकुर बहुत खुश हैं. उन्होंने बाकी कलाकारों को भी टैग करके उनकी तारीफ की है. उनके अनुसार, “यह फिल्म हर लिहाज से एक मास्टरपीस है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद गर्व महसूस कर रही हूं.”
Also read:Kalki 2898AD: नाग अश्विन ने दिया ‘कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का अपडेट