Kal ka Rashifal 28 July 2024: मेष राशि – कल का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा. आप अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर पाएंगे.कार्यक्षेत्र में आपके काम करने की गति बढ़ेगी जिससे आपके सीनियर आपसे प्रभावित होंगे.आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.पर आपको इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है.कल आंखों से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है इसलिये आंखों का ख्याल रखें.जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले ध्यान दें. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें
शुभ अंक—9
शुभ रंग— भूरा
वृष राशि- कल रचनात्मक कार्यों को करने में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी. फैशन या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को कल शुभ फलों की प्राप्ति होगी.आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.धन का संचय कर पाने में कामयाब होंगे. अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए आपको अपने प्रयास बढ़ाने होंगे.कल आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. एक साथ कई काम हाथ लग सकते हैं,इससे आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है . सुकून के लिए मेडिटेशन करना लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— सफेद
मिथुन राशि- कल का दिन आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.इसलिए आप अपने काम में सावधानी बरतें. आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं.कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण आप शारीरिक रूप से भी अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं.आपका रुका हुआ धन मिलने की पूरी संभावना है. खुद को फिट रखने के लिये नियमित व्यायाम करें.गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें.
शुभ अंक—9
रंग— भूरा
कर्क राशि- कल आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा,जिससे प्रसन्नता बनी रहेंगी. कल के दिन विवेक से कार्य करें. जरूरी फैसले आसानी से लें पाएंगे.कल आपको आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे . आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. कल धर्म कर्म के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे .
शुभ अंक— 4,
शुभ रंग— लाल
सिंह राशि- कल का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. कल आपको अपने काम में सफलता मिलेगी, आपकी वाणी में निखार आएगा. कला से संबंधित क्षेत्रों में इस राशि के जातकों को सफलता मिलेगी.नई योजनाओं पर कार्य करेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी.नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.अपने काम के प्रति आप पूरी तरह केंद्रित होंगे.
शुभ अंक—7 शुभ रंग— नारंगी
कन्या राशि- कल आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएंगे और मानसिक रुप से भी आप खुद को तंदुरुस्त पाएंगे. कल आध्यात्मिक विषयों में रुचि ले सकते हैं.इसके साथ ही काम के सिलसिले में लंबी यात्राओं के योग भी बनेंगे .विद्यार्थियों को किसी पुरस्कार के मिलने की संभावना है.एकाग्रता को मजबूत बनाए रखने के लिये योग ध्यान का सहारा लें.
शुभ अंक—8 शुभ रंग— नारंगी
तुला राशि- कल का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी अनुभवी शख्स से कोई परामर्श इस दौरान मिल सकता है. व्यवसाय में नये अनुबंध सोच-समझकर करें, बेवजह ज्यादा कार्य लेने से बचें, अपनी क्षमता के अनुरूप ही कार्य करें. आय के स्रोत बढ़ेंगे.
शुभ अंक—3 शुभ रंग— नारंगी
वृश्चिक राशि- कल व्यापार में इस राशि के जातकों को सफलता दिलाएगा, इसके साथ ही जो जातक नौकरी पेशा हैं, उन्हें भी कार्यक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके काम करने का तरीका आपके बॉस को पसंद आएगा. जीवन में आ रही कई परेशानियां दूर होंगी. आपके विचारों में निखार आएगा.
शुभ अंक—5 शुभ रंग—ग्रे
धनु राशि- कल अपनी सेहत का आपको विशेष ध्यान रखना होगा, इसके साथ ही अपने गुप्त शत्रुओं से भी बचकर रहें पैतृक संपत्ति से आपको लाभ हो सकता है. हालांकि बेवजह के खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. भोग विलास करने में आपका काफी वक्त गुजर सकता है.
शुभ अंक—8 शुभ रंग— बैंगनी
Also Read: Sawan Pradosh Vrat 2024: सावन कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और आरती
मकर राशि- कल यदि आपने कोई प्रतियोगी परीक्षा दी है और इस दौरान उसका रिजल्ट आना है तो सफलता आपको मिल सकती है. स्वयं में आत्मविश्वास बनायें रखें. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. मन में नकारात्मक विचार लाने से बचें. आपके आइडियाज को इस दौरान कार्यक्षेत्र में तरहीज दी जाएगी.
शुभ अंक—3 शुभ रंग— ग्रे
कुंभ राशि- कल बिगड़े हुए काम बनेंगे. जिससे आप में नई ऊर्जा का संचार होगा. भाई-बहनों से आपको सहयोग प्राप्त होगा. किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है और उनके साथ आप पुराने दिनों को याद कर सकते हैं. किसी भी तरह की साझेदारी में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
शुभ अंक—9 शुभ रंग—ग्रे
मीन राशि- आज बेवजह की बातों को लेकर ज्यादा सोच विचार न करें. कार्य में परिवर्तन के योग हैं. आपको वैवाहिक जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होगी. गिले शिकवे दूर होंगे. आध्यात्मिक उन्नति होगी और आप अध्यात्म से जुड़ी पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं.
शुभ अंक—1 शुभ रंग— लाल