Kajari Teej 2024: हर साल भादों महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इसके अलावा आज महिलाएं सोलह श्रृंगार कर गौरी-शंकर की पूजा करती हैं.
Aaj Ka Rashifal 22 August 2024: कैसा रहेगा आज का दिन, जानें 12 राशियों का दैनिक राशिफल
Kajari Teej 2024 : इस दिन है कजरी तीज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधान और कहानियां
कजरी तीज का शुभ मुहूर्त क्या है ?
कजरी तीज पूजा के लिए तृतीया तिथि का प्रारंभ : बुधवार 21 अगस्त 2024 को शाम 05:06 मिनट से होगा और तृतीया तिथि आज 22 अगस्त 2024 को दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी. उदयन तिथि के अनुसार कजरी तीज 22 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:50 से सुबह 7:30 के बीच रहेगा.
कजरी तीज की पूजा सामग्री क्या क्या है ?
एक दीपक, घी, तेल, कपूर, अगरबत्ती, कच्चा सूता, नए वस्त्र, केला के पत्ते, बेलपत्र, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, भांग, धतूरा, दूर्वा घास, पीला वस्त्र, हल्दी, चंदन, श्रीफल, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद और पंचामृत.
कजरी तीज का पूजा विधि क्या है ?
आज कजरी तीज के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए.
इसके बाद माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन और परिवार की कामना करते हुए व्रत का संकल्प लें.
एक थाली में कलश को स्थापित करें. कलश को आम के पत्तों और फूलों से सजाएं. थाली में चंदन, अक्षत, धूप, फल, रोली, दीपक, मिठाई आदि रखें.
भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या चित्र को पूजा की चौकी पर स्थापित करें और धूप-दीप जलाएं.
भगवान शिव और माता पार्वती को पुष्प, अक्षत, रोली, चंदन आदि अर्पित करें.
पूजा के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के मंत्रों का जाप करें.
उसके बाद कजरी तीज की कथा सुनें.
आज कजरी तीज की शाम को चंद्रमा को अर्घ्य दें.
अगले दिन सुबह उठकर स्नान करें और व्रत का पारण करें.
The post Kajari Teej 2024: कजरी तीज का त्योहार आज,यहां जानें शुभ मुहूर्त और इस व्रत का महत्व appeared first on Prabhat Khabar.