Friday, December 13, 2024
HomeReligionJyeshtha Nakshatra: इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले होते हैं बड़े वकील,...

Jyeshtha Nakshatra: इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले होते हैं बड़े वकील, अपनी मर्जी से करते हैं काम, बोलते हैं एकदम स्पष्ट!

Jyeshtha Nakshatra: ज्येष्ठा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में काफी महत्वपूर्ण है. ज्येष्ठ का मतलब बड़ा होता है. ऐसे में इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों पर भी इसका असर देखने को मिलता है. ये काफी आकर्षक व्यक्तित्व वाले होने के साथ ही स्वभाव से काफी गंभीर भी होते हैं, जो इनके बड़प्पन को दर्शाता है.इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले काफी शांत और सहज होते हैं. हालांकि, कई बार इनमें क्रोध भी होता है, जिससे इनके अपनों को परेशानी होती है. वहीं, महिलाओं की बात करें तो व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में ये दूसरों पर हावी होने का प्रयास करतीं हैं. अपने तीव्र स्वभाव के कारण थोड़ी परेशान भी रहती हैं.

अपने मन का करते हैं काम : ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग किसी की बातों में आकर काम नहीं करते हैं. इन्हें जो सही लगता है वे वही करते हैं. ये काफी ओपन माइंडेड भी होते हैं. इसके स्वामी ग्रह बुध हैं. ऐसे में ये दिमाग से भी काफी तेज होते हैं. हालांकि, हर मामले में जल्दबाजी के कारण कई बार गलती भी कर बैठते हैं. ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.

ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के गुण : ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग हर काम को पूरी निष्ठा के साथ करते हैं जिससे उन्हें सफलता मिलती है. ये काफी तेज होते हैं और और समय की कीमत भी समझते हैं. इस कारण व्यर्थ की बातों में अपना समय नहीं गंवाते हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वालों को नौकरी और बिजनेस दोनों में ही सफलता मिलती है. ये ज्यादातर सुरक्षा से जुड़ा कार्य करते हैं.

ज्येष्ठा नक्षत्र वालों के संबंध : ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के फैमिली लाइफ की बात करें तो पुरुषों को अपने घर-परिवार से कोई खास मदद नहीं मिलती. वहीं, इनकी पत्नी इन पर हावी रहती है. महिलाओं की बात करें तो ये अपने गृहस्थ जीवन को सुखद और सामंजस्यपूर्ण बनाए रखना जानतीं हैं. हालांकि, कई बार ससुराल पक्ष की ओर से इन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

ज्येष्ठा नक्षत्र वालों का स्वास्थ्य : ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वालों का स्वास्थ्य आमतौर पर अच्छा होता है, लेकिन सर्दी, हाथ-पैर में दर्द, बुखार आदि छोटी-मोटी समस्याओं के कारण परेशानी हो सकती है. वहीं, महिलाओं की बात करें तो इन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इन्हें गुर्दे और गर्भाशय से जुड़ी परेशानी हो सकती है.

Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर

ज्येष्ठा नक्षत्र के लिए व्यवसाय : ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे पुरुष के लिए सबसे अच्छा पेशा वकील, मिलिट्री, पुलिस अधिकारी, खानदानी व्यवसाय, म्यूजक एक्सपर्ट, डेयरी का व्यवसाय, दवाई, व्यापार, फल व्यवसाय, खेती से लाभ, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं का व्यापार है.

ज्येष्ठा नक्षत्र से जुड़े उपाय :

  1. अगर आपका वैवाहिक जीवन सुखद नहीं है, तो रात के समय एक चुटकी सिंदूर लेकर कागज़ की पुड़िया में बांधकर पति के सिरहाने रखें.
  2. अगर आपकी बेटी की शादी जल्द होनी है, तो सात हल्दी की गांठें, सात सिक्के, थोड़ा केसर, गुड़, और चने की दाल एक पीले कपड़े में बांधकर, उसकी पोटली बना लें. इस पोटली को कन्या की ससुराल की तरफ़ रहने वाले किसी ब्राह्मण को दे दें.
  3. अगर आपको नई नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है, तो एक सफ़ेद कपड़े या सफ़ेद रंग के कागज़ पर एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मोटी, धागे वाली मिश्री रखकर बहते पानी में बहा दें.
  4. अगर आपको अपने बढ़ते खर्चों से छुटकारा पाना है, तो एक बांस खरीदकर घर के साउथ-ईस्ट कॉर्नर में खड़ा कर दें.
  5. अगर आप अपने बिज़नेस में तरक्की चाहते हैं, तो ढक्कन समेत एक मिट्टी का घड़ा लेकर, उसमें कुछ दक्षिणा रखकर किसी ब्राह्मण को दान करें

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular