देवघर: किसी भी माह की पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि यह तिथि मां लक्ष्मी और श्री हरि को बहुत प्रिय है. इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं में विद्यमान रहते हैं. इसका जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पूर्णिमा के दिन स्नान व दान का भी खास महत्व है. वहीं ज्येष्ठ पूर्णिमा का भी खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो पूर्णिमा पर कुछ खास वस्तुओं को घर लाना चाहिए. इससे चार गुनी बरकत होती है.
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि 23 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा है. इस दिन विधि विधान के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करने से मांगी गई सभी मनोकामना पूर्ण होती है. पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा सुनने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. वहीं, कई ऐसी वस्तुएं हैं जिनको इस दिन घर लाने से शुभ फल मिलता है. माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. घर में धन वर्षा होती है.
पूर्णिमा के दिन घर लाएं ये वस्तुएं
चांदी की लक्ष्मी: चांदी से बनी लक्ष्मी की प्रतिमा अगर पूर्णिमा के दिन घर लाई जाए तो ये घर में माता लक्ष्मी का साक्षात प्रवेश माना जाता है. इससे घर में धन वर्षा का योग बनता है.
चांदी का कछुवा: हिंदू धर्म में कछुआ खुशहाली का सूचक है, इसलिए पूर्णिमा पर अगर चांदी का कछुआ लाते हैं तो घर में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी. धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी.
गाय-बछड़े की मूर्ति: पूर्णिमा पर अगर आप गाय-बछड़े की मूर्ति घर लाते हैं तो इससे भी माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. घर में आर्थिक तंगी दूर होती है.
Tags: Deoghar news, Home Remedies, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 08:28 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.