Saturday, November 16, 2024
HomeReligionआज मनाई जा रही ज्येष्ठ अमावस्या, गाय, कौआ और कुत्ते को रोटी...

आज मनाई जा रही ज्येष्ठ अमावस्या, गाय, कौआ और कुत्ते को रोटी खिलाना बेहद शुभ, यहां जानें इसका कारण

हाइलाइट्स

अमावस्या पर दान-पुण्य का विशेष महत्व है.इस दिन अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों को दान देना चाहिए.

Jyeshtha Amavasya 2024: अमावस्या तिथि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है. इस तिथि पर स्नान-दान और पितरों के लिए तर्पण करना अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इस दिन श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का भी विधान है. वहीं ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली अमावस्या का महत्व अन्य की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा माना जाता है क्योंकि इस दिन शनि जयंती और वट सावित्री व्रत किया जाता है. आपको बता दें कि अमावस्या तिथि के दिन किया गया दान-पुण्य बहुत फलदाई होता है. माना जाता है कि इस दिन गाय, कुत्ते और कौआ को भोजन कराना बहुत शुभ होता है. लेकिन क्यों? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

ज्येष्ठ अमावस्या कब है?
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या तिथि इस बार 06 जून गुरुवार के दिन है. इस अमावस्या तिथि की शुरुआत 05 जून को शाम 07 बजकर 54 मिनट से हो रही है और अगले दिन शाम 6 बजकर 7 मिनट पर अमावस्या तिथि समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें – Shani Vakri June 2024: शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशि वालों का बिगाड़ेंगे हाल, हो जाएं सतर्क!

कुत्ते, कौआ और गाय को भोजन कराना होता है शुभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि के दिन गाय, कुत्ते और कौए को भोजन कराना उत्तम फलदाई माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से पितृदोष से छुटकारा मिलता है और इसके साथ ही साथ पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. ऐसा कहा जाता है कि गाय, कौआ और कुत्ते को भोजन कराने से वह अन्न पितृ तक पहुंचता है, इसलिए इस दिन इनको भोजन कराया जाता है.

यह भी पढ़ें – VIP Darshan In Temple: कितना सही है मंदिर में VIP दर्शन करना, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज

दान-पुण्य का है महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि पर जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान देने का विशेष फल प्राप्त होता है. ऐसा करने से आपके जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर होने लगती हैं और आपको सुख-समृद्ध की प्राप्ति होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular