Saturday, November 16, 2024
HomeReligionग्रह दोष और पितृ दोष से मिलेगी राहत, ज्येष्ठ अमावस्या के दिन...

ग्रह दोष और पितृ दोष से मिलेगी राहत, ज्येष्ठ अमावस्या के दिन न करें ये काम, जानें इस दिन क्या करना होगा सही

हाइलाइट्स

सनातन धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है.अमावस्या पर स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है.

Jyeshtha Amavasya 2024: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. हर महीने आने वाली हर अमवास्या तिथि का अपना अलग और विशेष महत्व होता है. अमावस्या तिथि के दिन पितरों की तृप्ति के लिए पूजा-पाठ और पिंडदान करवाया जाता है. इसके अलावा इस दिन स्नान और दान करना भी बहुत फलदाई माना जाता है. इसके अलावा भी ज्येष्ठ अमावस्या के दिन कुछ अन्य कार्य भी किए जाते हैं जिससे कि घर में सुख-समृद्धि आती है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन क्या करें क्या नहीं?

कब मनाई जा रही ज्योष्ठ अमावस्या?
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या 5 जून, 2024 रात 07:54 बजे शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन 6 जून, 2024 शाम 06:07 बजे होगा. उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून, 2024 को मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें – Nariyal Tree At Home: इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं नारियल का पेड़, वरना गृह क्लेश से हो जाएंगे परेशान

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन क्या करें
– ज्येष्ठ अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए और अगर आप नदीं तक नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर पानी में गंगाजल डालकर नहा लें.

– इस दिन दान पुण्य करने से पितृ प्रसन्न होते हैं. इसलिए ज्येष्ठ अमावस्या के दिन अन्न, वस्त्र, पैसे आदि का दान करना चाहिए. आपके पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

– इस दिन पितृ चालीसा का पाठ करना भी अच्छा माना जाता है.

– अमावस्या तिथि के दिन माता पार्वती और भोलेनाथ की पूजा करना शुभ फलदाई होता है. इससे आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.

– अगर आप ग्रह दोषों से परेशान हैं तो ज्येष्ठ अमावस्या के दिन हनुमान जी की पूजा करना उत्तम माना जाता है.

– ज्येष्ठ अमावस्या के दिन अपने इष्टदेव की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए. इससे लंबे समय से रुकी मनोकामना पूरी होने लगेगी.

– आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए ज्येष्ठ अमावस्या के दिन तुलसी की पूजा करना चाहिए. जल्द लाभ मिलता है.

– ज्येष्ठ अमावस्या के दिन तुलसी की पूजा करने से लाभ हो सकता है. साथ ही व्यक्ति को आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है.

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

– चूंकि अमावस्या तिथि मुख्यतः पितरों को समर्पित होती है, इसलिए इस दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

– ज्येष्ठ अमावस्या के दिन नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए. इस दिन ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें – पैसों का करना है लेन-देन, हो जाएं सतर्क भूलकर भी इस समय न करें मनी ट्रांजैक्शन, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी

– ज्येष्ठ अमावस्या के दिन विवाद करने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

– इस दिन किसी भी व्यक्ति को झूठ और अपशब्द नहीं बोलना चाहिए.

– ज्येष्ठ अमावस्या के दिन झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि इस दिन झाडू खरीदने से घर में दरिद्रता आती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular