देवघर: ज्योतिष शास्त्र में सबसे शुभ ग्रह की संज्ञा देवगुरु बृहस्पति को दी गई है. वहीं, दूसरा सबसे शुभ ग्रह शुक्र को माना गया है. वर्तमान में दोनों ही शुभ ग्रह अस्त मुद्रा में हैं. ऐसे में मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है. लेकिन, अब खुशखबरी है. ये दोनों शुभ ग्रह जून माह में उदय होने वाले हैं. इनके उदय होते ही मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे और इस शुभ प्रभाव 12 राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. लेकिन, कुछ राशियां हैं, जिनके लिए गुरु-शुक्र का उदय होना बड़ा ही लाभदायक होने जा रहा है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि फिलहाल दो बड़े ग्रह गुरु और शुक्र अस्त अवस्था में हैं. लेकिन, 6 जून को गुरु उदय होने वाले हैं. साथ ही 29 जून को शुक्र उदय होने वाले हैं. जब यह दोनों ग्रह उदय हो जाएंगे, तब से मांगलिक कार्य की भी शुरुआत हो जाएगी. वहीं, शुक्र धन वैभव के दाता माने जाते हैं और मान-सम्मान के दाता हैं. जब इन दोनों ग्रहों का उदय होगा तो खासकर तीन राशियों के लिए यह समय बहुत खास होगा. उनको भाग्य का साथ मिलने लगा और बड़ा बदलाव आएगा.
इन तीन राशियों का चमकेगा भाग्य
वृषभ: इस राशि के ऊपर गुरु और शुक्र के उदय होने से बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा. घर में मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे. अविवाहित जातक का विवाह तय हो सकता है. बहुत समय से अगर आप आर्थिक स्थिति से परेशान हैं तो समस्या समाप्त होने वाली है.
कर्क: इस राशि के जातकों के ऊपर गुरु और शुक्र के उदय होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. नौकरी पेशा में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग बन रहा है. बेरोजगार लोगों को जॉब मिलने का योग है. देखा जाए तो रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होगी. लंबे समय से बीमार चल रहे हैं तो सेहत में सुधार होगा.
सिंह: इस राशि के जातकों के ऊपर गुरु और शुक्र के उदय होने से बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आय में जबरदस्त इजाफा होगा. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने के कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है, जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यात्रा का योग बन रहा है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सफलता का योग बन रहा है. पिता के सहयोग से अटका हुआ पूर्ण होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 07:10 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.