गुरु के वक्री होने से मिथुन राशि के जातकों के जीवन में शुभ प्रभाव बढ़ने वाले हैं.इस समय में आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
Jupiter Transit Into Taurus : ज्योतिष शास्त्र में गुरु या बृहस्पति को देवगुरू, ज्ञान का कारक कहा जाता है और इनका स्वभाव सौम्य माना गया है. वहीं अक्टूबर के महीने में गुरु वक्री होने जा रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, गुरु 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 1 मिनट से वृषभ राशि में वक्री होंगे. इसके बाद वे अगले साल 5 फरवरी तक इसी अवस्था में वृषभ राशि में गोचर करेंगे. गुरु के वक्री होने से 5 राशि के जातकों को जबरदस्त फायदा होने वाला है, जिससे उनका जीवन सुखमय हो सकता है. कौन सी हैं ये लकी राशियां आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. मिथुन राशि
गुरु के वक्री होने से आपके जीवन में शुभ प्रभाव बढ़ने वाले हैं. इस समय में आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इसके साथ आपको बेहतरीन प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं. हालांकि, आप तात्कालिक लाभ के चक्कर में न पड़ें और अपने कार्य पर फोकस रखें.
यह भी पढ़ें – मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं तुलसी, भादो में पूजा के साथ इन 4 चीजों को करें अर्पित, खत्म होगी धन से जुड़ी समस्या
2. कर्क राशि
इस राशि के जातकों के लिए गुरु का व्रकी होना अत्यंत शुभ हो सकता है. इस समय आपकी किस्मत के ताले खुल सकते हैं. आपके पास धन की बचत होना शुरू होगी साथ ही यदि नौकरीपेशा हैं तो सैलरी बढ़ सकती है और यदि व्यापारी हैं तो आपके पास आय के साधन बढ़ने वाले हैं और आपको लाभ भी खूब होने वाला है.
3. कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए गुरु का वक्री होना मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होगा. आपको इस समय में अचानक से धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा यदि आपका पैसा लंबे समय से रुका हुआ था तो वह भी आपको मिल सकता है लेकिन, इस समय में आप कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें.
4. वृश्चिक राशि
इस समय में वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. खास तौर पर यदि आप कारोबारी हैं तो आपको जबरदस्त मुनाफा हो सकता है. आपके अटके हुए कार्य अब पूर्ण हो सकते हैं. हालांकि, इस समय में आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं, जिन पर आपको कंट्रोल रखना होगा.
यह भी पढ़ें – पहले घरों के अंदर क्यों बनवाते थे छज्जा? इस ग्रह के प्रकोप से बचाने का करता था काम, ज्योतिष शास्त्र में भी इसका महत्व
5. धनु राशि
गुरु की वक्री चाल से आपके मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है. इस समय में आपके लिए तरक्की के योग बन रहे हैं. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो दफ्तर में आपका कार्य सभी को पसंद आने वाला है और यदि आप व्यापारी हैं तो फिर आपको जबरदस्त फायदा होने वाला है. कुल मिलाकर यह आपका लकी समय हो सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 17:43 IST