Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionकब है अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, गायत्री जयंती, बकरीद? देखें जून के...

कब है अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, गायत्री जयंती, बकरीद? देखें जून के व्रत-त्योहार की लिस्ट

अंग्रेजी कैलेंडर का छठा माह जून का प्रारंभ होने जा रहा है. इस समय ज्येष्ठ या जेठ महीना चल रहा है, जिसमें भीषण गर्मी पड़ रही है. जून के महीने में जल का दान और जल की पूजा का बड़ा महत्व है. इस वजह से जून में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी जैसे दो बड़े व्रत-पर्व आने वाले हैं. हर माह की तरह जून भी व्रत-त्योहार से भरा हुआ है. इस महीने में 4 बड़े ग्रह सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल राशि परिवर्तन करेंगे, वहीं शनि अपनी ही राशि कुंभ में वक्री होंगे.

जून के महीने में गायत्री जयंती, शनि जयंति, अपरा एकादशी, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष, ज्येष्ठ पूर्णिमा, मिथुन संक्रांति, महेश नवमी जैसे व्रत आने वाले हैं. वहीं बकरीद का त्योहार भी इस माह में ही पड़ रहा है. हिंदू कैलेंडर का चौथा माह आषाढ़ भी इसमें प्रारंभ होगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि जून के प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में.

जून 2024 के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर

1 जून, शनिवार: मेष राशि में मंगल गोचर
2 जून, रविवार: अपरा एकादशी
3 जून, सोमवार: वैष्णव अपरा एकादशी
4 जून, मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
6 जून, गुरुवार: शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत

ये भी पढ़ें: कब है ज्येष्ठ अमावस्या? उस दिन 1 नहीं 5 व्रत-पर्व, पितरों के साथ शनिदेव भी होंगे प्रसन्न, जानें तारीख, मुहूर्त

9 जून, रविवार: महाराणा प्रताप जयंती
10 जून, सोमवार: विनायक चतुर्थी
12 जून, बुधवार: मिथुन राशि में शुक्र का गोचर
14 जून, शुक्रवार: धूमावती जयंती, बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर
15 जून, शनिवार: मिथुन संक्रांति, महेश नवमी, सूर्य का गोचर मिथुन राशि में

16 जून, रविवार: गंगा दशहरा
17 जून, सोमवार: गायत्री जयंती, ईद उल अजहा, बकरीद
18 जून, मंगलवार: निर्जला एकादशी
19 जून, बुधवार: बुध प्रदोष व्रत
21 जून, शुक्रवार: वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

ये भी पढ़ें: वट सावित्री व्रत पर करें 3 उपाय, पति की उम्र होगी लंबी! वैवाहिक जीवन हो सकता है खुशहाल

22 जून, शनिवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान-दान
23 जून, रविवार: हिंदू कैलेंडर का चौथा माह आषाढ़ शुरू
25 जून, मंगलवार: पंचक प्रारंभ, कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी व्रत
28 जून, शुक्रवार: मासिक कालाष्टमी व्रत
30 जून, रविवार: कुंभ में शनि की वक्री चाल शुरू होगी

ये भी पढ़ें: कब है निर्जला एकादशी? पूरे साल क्यों रहता है इसका इंतजार? भीमसेन ने भी रखा था यह एक मात्र व्रत

Tags: Bakra Eid, Dharma Aastha, Religion, Shani Jayanti, Vat Savitri Vrat


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular