June Horoscope 2024: जीवन में प्रेम-रोमांस बहुत जरूरी है. दाम्पत्य जीवन में अगर खुशी बनी हुई है तो जीवन की बाकी परेशानियों से लड़ना थोड़ा आसान हो जाता है. जून महीने की शुरुआत से ग्रहों की स्थिति में कई परिवर्तन होने जा रहे हैं. प्यार के नजरिये से देखें तो मेष, वृश्चिक और कुंभ राशि वाले अपने पार्टनर के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग बनाएंगे. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने चंद्रमा की स्थिति के अनुसार अन्य राशियों वालों के लिए भी जून का महीना कैसा रहेगा, इसके बारे में बताया है.
मेष : इस राशि में 1 तारीख को मेष में मंगल का प्रवेश होगा जो 13 जून तक रहेंगे. शनि महाराज कुंभ राशि में रहकर आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं. इससे पार्टनर के साथ आपकी बांडिंग जबरदस्त रहेगी. सिंगल लोगों के जीवन में प्यार आने के योग भी बनेंगे. शनि और बृहस्पति के संयोजन से प्रेम विवाह के योग भी बन सकते हैं.
वृष : केतु महाराज पंचम भाव में डेरा जमाए बैठे होंगे और केतु एक विच्छेदन कारी ग्रह होने के कारण रिश्ते में बार-बार तनाव बढ़ाएगा. जिन लोगों का प्यार अभी-अभी शुरू हुआ है तो उन्हें प्यार में धोखा भी मिल सकता है. आप जिन से प्यार करते हैं, उनके बारे में भी सब कुछ जानने की कोशिश करें ताकि आने वाले समय में कोई समस्या नहीं हो.
मिथुन : 14 जून को बुध ग्रह मिथुन राषि में जाएंगे. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी और वैवाहिक संबंध जोड़ने का मौका मिलेगा. देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका प्रेम निश्चल बनेगा. पार्टनर के साथ आपसी सामंजस्य बढ़ेगा. मिथुन राशि में 12 जून को शुक्र का प्रवेश होगा. सिंगल लोगों को प्यार मिलेगा.
कर्क : आपके प्रेम जीवन में नई ऊर्जा बनी रहेगी. आपके प्यार को किसी की बुरी नजर भी लग सकती है इसलिए अपने प्यार का बखान करने से बचें. विवाहित हैं तो ससुराल पक्ष का हस्तक्षेप बहुत ज्यादा होने से दांपत्य जीवन में कष्ट बढ़ेगा. आपकी राशि में 29 जून को बुध ग्रह के प्रवेश करने के बाद स्थितियां बेहतर होंगी.
सिंह : जून माह में आपकी राशि के सप्तम घर में शनिदेव अपने घर में विराजमान होने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. भले ही कितनी चुनौतियां क्यों ना आ जाएं, आपका प्रेम संबंध चलता रहेगा. शुक्र और बुध के प्रभाव से रिश्ते में एक दूसरे के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा. पार्टनर का खराब स्वास्थ्य आपकी चिंता बढ़ा सकता है.
कन्या : पूरे वर्ष शनिदेव आप के छठे भाव में विराजमान होने से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें रह सकती हैं. भावावेश में आकर अपने पार्टनर से कुछ भी ऐसा कहने से बचें, जिससे उन्हें बुरा लग जाए. आपकी राशि में पूरे वर्ष केतु की उपस्थिति आपको अंतर्मुखी बनाएंगी जिससे पार्टनर को आप को समझने में समस्या हो सकती है. पहले से संबंध में हैं तो आप प्रेम विवाह की ओर अग्रसर हो सकते हैं.
तुला : शनि महाराज पूरे वर्ष आपके पंचम भाव में रहेंगे और वहां से आपके सप्तम भाव, एकादश भाव और द्वितीय भाव को देखेंगे. इस वजह से आप प्रेम विवाह करने के लिए आप खूब प्रयास करेंगे. जून का महीना आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ाएगा और उसी का प्रभाव होगा कि आप प्रेम विवाह कर सकते हैं. जो लोग विवाहित हैं उन्हें अपने ससुराल के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने पर घर परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और आप भी खुश नजर आएंगे.
वृश्चिक : आप पार्टनर से बड़ी-बड़ी बातें तो करेंगे लेकिन आपके लिए चुनौती होगा कि उन बातों को पूरा कर सकें. बात पर नहीं टिकने पर पार्टनर आपसे नाराज हो सकता हैं. अगर बोलते वक्त सावधानी रखेंगे तो समय अच्छा बीतेगा. पहले से रिलेशनशिप में हैं तो जल्द आपके विवाह के सुंदर संयोग बनेंगे.
धनु : 1 जून से 12 जुलाई के बीच आप प्यार में कुछ कर गुजरने की स्थिति में रहेंगे और अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. यह समय अवधि आपके प्रेम संबंध को मजबूत बनाएगी. हालांकि उसके बाद आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. अपने उग्र स्वभाव पर नियंत्रण रखें.
मकर : पार्टनर के साथ सही मायने में आप एक दूसरे के पूरक के रूप में अपने रिश्ते को आगे लेकर बढ़ेंगे. प्रेम संबंध में भरपूर रोमांस और प्यार के योग बनेंगे. आप एक दूसरे के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और अपने रिश्ते को परिपक्वता की ओर आगे बढ़ाएंगे. एक दूसरे पर विश्वास जमेगा. जो लोग सिंगल हैं उनके जीवन में किसी खास व्यक्ति की दस्तक हो सकती है, जो आपके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन सकता है और आने वाले समय में उसी से विवाह भी हो सकता है.
कुंभ : विवाह योग्य युवाओं के लिए शादी के प्रस्ताव आएंगे. पहले से रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ संबंध और ज्यादा मधुर होंगे. घरवालों का पूरा सहयोग मिलने से आनंद का अनुभव करेंगे. कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव महाराज हैं. कुंभ राशि में पंच ग्रही योग और मालव्य योग बनने से जुलाई तक का समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में तालमेल बैठाने में सक्षम रहेंगे. यदि किसी को पसंद करते हैं तो विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं. रिश्ते को लेकर बिल्कुल सच्चे हैं तो शनि महाराज आपकी बीच-बीच में परीक्षा लेकर आपके दांपत्य जीवन को मजबूत और परिपक्व बनाने में आपकी मदद करेंगे.
मीन : राहु का गोचर आपके प्रथम भाव और केतु का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से आपसी संबंधों में समस्या रहेगी. अपने मित्रों की कही हुई सही बात भी बुरी लग सकती हैं. बीच में कुछ ऐसे समय भी आएगा, जब आपका रिश्ता अच्छा रहेगा और आपको एक-दूसरे के निकट आने का मौका मिलेगा. जो लोग सिंगल हैं उनके विवाह के प्रबल योग बन सकते हैं.
( नोट: यह राशिफल आपकी जन्म राशि यानी चंद्र राशि पर आधारित है.)
Tags: Horoscope
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:38 IST