Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentJunaid Khan: क्या पहली फिल्म मिलने के पीछे पिता आमिर खान का...

Junaid Khan: क्या पहली फिल्म मिलने के पीछे पिता आमिर खान का था हाथ, एक्टर ने बताया पूरा सच

Junaid Khan ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. फिल्म में उनकी एक्टिंग और सादगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ऐसे में एक्टर ने हाल ही इस बात का खुलासा किया है कि अगर वह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे नहीं होते तो उन्हें ‘महाराज’ नहीं मिलती.

लाल सिंह चड्ढा के लिए दिया ऑडिशन

जुनैद खान ने एनडीटीवी के शो में अपनी डेब्यू फिल्म महाराज के बारे में भी बात की. साथ ही इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. हालांकि, आमिर खान को उनका ऑडिशन क्लिप बहुत पसंद आया था.

Also Read: Junaid khan: पापा छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं: आमिर खान के कमेंट को लेकर बेटे ने दिया बड़ा जवाब 

Also Read: Aamir Khan और विनेश फोगाट की तसवीर देख फैंस पूछने लगे ये सवाल, बोले- लगता है दंगल 2…

आमिर के बेटे नहीं होते तो नहीं मिलती महाराज

जुनैद खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “कभी कभी कुछ पार्ट आपको मिलते हैं कुछ नहीं मिलते. ये सच है कि महाराज के पहले मैंने कुछ ऑडिशन दिए थे. वो नहीं हुए उस वक्त. पापा लाल सिंह चड्ढा के ऑडिशन के बारे में बात कर चुके हैं, तो मैं हां कह सकता हूं. जब मैंने टेस्ट किया था तब पापा को टेस्ट काफी पसंद आया था पर फिल्म के साथ था कि आप एक नए एक्टर के साथ वो फिल्म नहीं बना पाओगे. इसीलिए मुझे नहीं मौका मिला वो फिल्म करने का.” एक्टर ने आगे यह भी कहा कि, “लेकिन मैं ये स्वीकार करूंगा कि अगर मैं आमिर खान का बेटा न होता तो मुझे शायद महाराज नहीं मिलती.”

तालियों से गूंजा ऑडिटोरियम

जुनैद खान की इस होनेस्टी पर पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा. साथ ही अब फैंस एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular