अंग्रेजी कैलेंडर का 7 वां महीना जुलाई का प्रारंभ सोमवार से हो होने वाला है. व्रत, त्योहार और ग्रहों के गोचर की दृष्टि से जुलाई का महीना काफी महत्वपूर्ण है. जुलाई में ही भगवान शिव का प्रिय माह सावन प्रारंभ होगा, जिसमें सावन सोमवार व्रत और कांवड़ यात्रा प्रमुख है. जुलाई में ही देवशयनी एकादशी भी आने वाली है, जिससे चातुर्मास का प्रारंभ होगा. चातुर्मास में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे. पुरी की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन भी जुलाई में ही होना है. इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम का शुभारंभ भी जुलाई में ही होना है. इसके अलावा मासिक एकादशी, प्रदोष और चतुर्थी व्रत आएंगे.
व्रत और त्योहारों के अलावा सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र जैसे बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी जुलाई में होना है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं जुलाई 2024 के प्रमुख व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर के बारे में.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को करें यह एक आसान उपाय, माता लक्ष्मी हो जाएंगी खुश, धन-दौलत से भर जाएगा घर
जुलाई 2024 के प्रमुख व्रत-त्योहार का कैलेंडर
2 जुलाई, मंगलवार: योगिनी एकादशी व्रत
3 जुलाई, बुधवार: बुध प्रदोष व्रत
4 जुलाई, गुरुवार: आषाढ़ की मासिक शिवरात्रि
5 जुलाई, शुक्रवार: गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ, आषाढ़ अमावस्या
7 जुलाई, रविवार: जगन्नाथ रथ यात्रा, चंद्र दर्शन, मुहर्रम
9 जुलाई, मंगलवार: विनायक चतुर्थी
11 जुलाई, गुरुवार: मासिक स्कंद षष्ठी
14 जुलाई, रविवार: मासिक दुर्गाष्टमी
16 जुलाई, मंगलवार: कर्क संक्रांति
17 जुलाई, बुधवार: देवशयनी एकादशी, चातुर्मास का प्रारंभ, गौरी व्रत शुरू, आशूरा
18 जुलाई, गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, वासुदेव द्वादशी
20 जुलाई, शनिवार: आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रत
21 जुलाई, रविवार: आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान, गुरु पूर्णिमा
22 जुलाई, सोमवार: सावन माह का प्रारंभ, पहला सावन सोमवार व्रत, कांवड़ यात्रा का शुभारंभ
23 जुलाई, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत
ये भी पढ़ें: पवन कल्याण ले रहे वाराही दीक्षा, 11 दिनों तक नहीं खाएंगे अन्न, जमीन पर सोएंगे, कठिन हैं नियम, जानें इसके 6 लाभ
24 जुलाई, बुधवार: गजानन संकष्टी चतुर्थी
28 जुलाई, रविवार: सावन कालाष्टमी
29 जुलाई, सोमवार: दूसरा सावन सोमवार
30 जुलाई, मंगलवार: दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई, बुधवार: कामिका एकादशी व्रत
जुलाई 2024 के ग्रह गोचर
7 जुलाई, रविवार: कर्क राशि में शुक्र गोचर
12 जुलाई, शुक्रवार: वृषभ राशि में मंगल गोचर
16 जुलाई, मंगलवार: कर्क राशि में सूर्य गोचर
19 जुलाई, शुक्रवार: सिंह राशि में बुध गोचर
31 जुलाई, बुधवार: सिंह राशि में शुक्र गोचर
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan somvar
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 08:55 IST