Saturday, November 2, 2024
HomeWorldjulian Assange आरोप स्वीकार करेंगे

julian Assange आरोप स्वीकार करेंगे

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अमेरिकी न्याय विभाग के साथ किए गए एक समझौते के तहत एक गंभीर आरोप स्वीकार करेंगे जिससे गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो जाएगा जो कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय बना रहा. सोमवार देर रात को दायर अदालती दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई.

न्याय विभाग ने अदालत में दायर एक पत्र में कहा कि असांजे अमेरिका के अधिकार क्षेत्र वाले मारियाना द्वीप की संघीय अदालत में पेश होंगे जहां वह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना को अवैध रूप से हासिल करने और प्रसारित करने की साजिश रचने को लेकर जासूसी अधिनियम के तहत आरोप स्वीकार करेंगे. असांजे की स्वीकारोक्ति को न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित किया जाना अनिवार्य होगा. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी पैदा करने वाले इस आपराधिक मामले का निपटारा हो जाएगा.

प्रेस की स्वतंत्रता के कई समर्थकों का मानना है कि असांजे ने अमेरिकी सेना के गलत कार्यों को उजागर करने के लिए गोपनीय दस्तावेज साझा कर पत्रकार के रूप में अपना दायित्व निभाया. दूसरी ओर, जांचकर्ताओं का कहना है कि असांजे के कदमों ने देश की संवेदनशील जानकारी की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों को तोड़ा और देश की सुरक्षा को खतरे में डाला. असांजे स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह दोष स्वीकार करेंगे और उन्हें सजा सुनाई जाएगी. इसके बाद उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की संभावना है.

इस मामले की सुनवाई मारियाना द्वीप में हो रही है क्योंकि असांजे ने महाद्वीपीय अमेरिका जाने को लेकर अनिच्छा जताई है और मारियाना द्वीप की अदालत ऑस्ट्रेलिया के निकट है. समझौते के तहत, असांजे अपने ऊपर लगा आरोप स्वीकार करेंगे जिसके बाद उन्हें और समय जेल में नहीं बिताना पड़ेगा. उन्हें तत्काल रिहा कर दिया जाएगा.

Read Also : Julian Assange ने की शादी, जेल में शादी का जोड़ा पहने पहुंचीं दुल्‍हन, कौन है वह वकील जिसके संग हुई शादी

स्वीडन के प्राधिकारियों ने बलात्कार के आरोपों को लेकर असांजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिसके बाद उन्होंने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली. बाद में उन्हें ब्रिटेन की जेल में बंद कर दिया गया जहां उनके अमेरिका में प्रत्यर्पण को लेकर मामले की सुनवाई की गई. असांजे ब्रितानी जेल में पहले ही पांच साल बिता चुके हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने समझौते के तहत असांजे को पांच साल कारावास की सजा सुनाने पर सहमति जताई है जो वह ब्रिटेन की जेल में पहले की काट चुके हैं, यानी आरोप स्वीकार करने के बाद असांजे को रिहा कर दिया जाएगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular