Sunday, November 24, 2024
HomeHealthJuice: गर्मी में हाई ब्लड प्रेशर के मरीज जरूर पिएं इन 5...

Juice: गर्मी में हाई ब्लड प्रेशर के मरीज जरूर पिएं इन 5 फलों का जूस

Juice: गर्मी के दिनों में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपना खास ध्यान देना चाहिए. क्योंकि गलत खानपान के कारण उनके सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है. इसलिए जो लोग ब्लड प्रेशर यानी बीपी के मरीज हैं उन्हें ऐसे फलों का चयन करना चाहिए जो उनकी सेहत के लिए लाभकारी है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे गर्मियों में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बेस्ट 5 फल जिसका जूस उन्हें जरूर पीना चाहिए…

मौसमी का जूस

जो लोग हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं उन्हें मौसमी के जूस का सेवन करना चाहिए. क्योंकि मौसमी में हाई पोटेशियम होता है जो हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है. इसलिए रोजाना एक गिलास मौसमी का जूस पीना ब्लड प्रेशर के मरीजों को पीना चाहिए.

अंगूर का जूस

हाई ब्लड प्रेशर में अंगूर के जूस का सेवन करना चाहिए. अगर आप रोजाना एक गिलास अंगूर का जूस पीते हैं तो बीपी कंट्रोल में रहेगा. इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां का खतरा भी काफी कम रहता है.

तरबूज का जूस

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को तरबूज के जूस पीना चाहिए. क्योंकि तरबूज में सिट्रूलीन नाम का अमीनो एसिड पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशऱ लेवल को कम करने में मदद करता है और शरीर में कभी पानी की कमी नहीं होने देता है.

Also Read: पके हुए कटहल खाने के 4 अद्भुत फायदे

संतरे का जूस

रोजाना संतरे के जूस पीने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. अगर आप रोजाना सुबह संतरे का जूस पीते हैं तो शरीर में मौजूद फ्लेवोनोइड्स ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इसलिए हाई बीपी से जूझ रहे लोगों को संतरा का जूस जरूर से जरूर पीना चाहिए.

नींबू का जूस

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना है तो नींबू का रस पीना शुरू कर दें. रोजाना एक गिलास पानी में एक नींबू डालें और बिना नमक मिलाएं इसे पिएं. क्योंकि नींबू में मौजूद विटामिन सी, पोटेशियम और राइबोफ्लेविन जैसे पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

Also Read: इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए अखरोट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular