Sunday, December 1, 2024
HomeSportsJo Root: जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह...

Jo Root: जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

Jo Root: जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

Joe Root:  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक के शतक और ब्रायडन कर्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया. दूसरी पारी में मिले 104 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने मात्र 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. जैकब बेथेल ने 50 रन बनाए तो जो रूट 15 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. जो रूट ने अपनी इस छोटी-सी पारी में ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

जो रूट ने बनाया इतिहास

जो रूट ने दूसरी इनिंग में 23 रन की नाबाद पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वे अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने  के मामले में दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है. रूट के नाम टेस्ट मैचों की चौथी पारी में 1630 रन हो गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम अब तक 1625 रन दर्ज हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट- 1630 रन
सचिन तेंदुलकर- 1625 रन
एलिस्टर कुक- 1611 रन
ग्रीम स्मिथ- 1611 रन
शिवनारायण चंद्रपॉल- 1580 रन

ENG vs NZ: टी20 अंदाज में खेलकर इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, WTC में भी मचाई उथल-पुथल

जो रूट ने यह उपलब्धि अपने 150 वें मैच में हासिल की. जो रूट के नाम टेस्ट मैचों में 12777 रन हैं. वे सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज हो गए हैं.  


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular