Friday, December 13, 2024
HomeSportsJoe Root: राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ छा गए जो रूट, अब...

Joe Root: राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ छा गए जो रूट, अब सचिन के महारिकॉर्ड पर गड़ा दीं नजरें

Joe Root: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार 73 रन बनाकर नॉट आउट हैं. उनके इस अर्द्धशतक की बदौलत वे अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा रन मारने की सूची में चौथे नंबर पर आ गए हैं. जो रूट इस मैच से पहले तक 99 बार 50+ स्कोर बनाकर राहुल द्रविड़ के साथ चौथा स्थान साझा कर रहे थे, लेकिन अब उनके नाम 100 पचास से ज्यादा का स्कोर दर्ज हो चुका है.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना आउट हुए 73 रन बनाए. वे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम 151 मैचों में 12853 रन हैं. जो रूट से आगे जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 103, 50+ स्कोर हैं, जबकि सबसे ऊपर भारत की शान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 119 पचास प्लस स्कोर बनाया है. देखें पूरी सूची

खिलाड़ी मैच पारियां रन हाई स्कोर एवरेज 100 50+
सचिन तेंदुलकर 200 329 15921 248* 53.78 51 119
जैक कैलिस 166 280 13289 224 55.37 45 103
रिकी पोंटिंग 168 287 13378 257 51.85 41 103
जो रूट 151* 276 12853 262 51.00 35 100
राहुल द्रविड़ 164 286 13288 270 52.31 36 99
शिव नारायण चंद्रपॉल 164 280 11867 203* 51.37 30 96
कुमार संगकारा 134 233 12400 319 57.40 38 90
एलन बॉर्डर 156 265 11174 205 50.56 27 90
एलेस्टर कुक 161 291 12472 294 45.35 33 90
माहेला जयवर्द्धने 149 252 11814 374 49.84 34 84

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी 10 विकेट खोकर 280 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 125 रन पर सिमट गई, ब्रायडन कार्से ने 4 विकेट लिए तो वहीं गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर कीवी पारी को समाप्त कर दिया. दूसरी पारी में 155 रन की लीड के साथ उतरी इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 92 और जैकब बेथेल ने 96 रन की पारी खेली. दोनों ही शतक से चूक गए. हालांकि इंग्लैंड ने अब कुल 533 रन की लीड ले ली है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular