Monday, October 21, 2024
HomeWorldBangladesh Violence Against Hindu : जो बाइडन ने पीएम मोदी को घुमाया...

Bangladesh Violence Against Hindu : जो बाइडन ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, हिंदुओं की सुरक्षा पर हुई बात

Bangladesh Violence Against Hindu : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच पिछले सप्ताह फोन पर बात हुई थी. इस बातचीत में बाइडन ने बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा और वहां लोकतांत्रिक संस्थानों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है.

‘व्हाइट हाउस’ के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने मीडिया से बात की. इसमें उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान जो बाइडन और पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हुए हालिया घटनाक्रम को लेकर चिंताएं व्यक्त कीं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, राष्ट्रपति (बाइडन) ने बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा तथा वहां मौजूद लोकतांत्रिक संस्थानों के भविष्य को लेकर स्पष्ट तौर पर अपनी चिंता शेयर की.

Read Also : Narendra Modi: पीएम मोदी ने जो बाइडेन से फोन पर की बात, यूक्रेन और बांग्लादेश पर चर्चा

कब हुई पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच बात?

पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच 26 अगस्त को फोन पर बातचीत हुई थी. उसके बाद ‘व्हाइट हाउस’ द्वारा जारी बयान में बांग्लादेश का जिक्र नहीं किया गया था. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पीएम मोदी के एक पोस्ट और उनके कार्यालय (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा जारी बयान में उल्लेख किया गया कि फोन पर हुई बातचीत के दौरान बांग्लादेश के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा गया था कि पीएम मोदी और जो बाइडन ने बांग्लादेश में हालात को लेकर साझा चिंताएं जताई थीं. दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की बहाली, अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया था. ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, हमने बांग्लादेश में हालात पर भी चर्चा की और बांग्लादेश में सामान्य स्थिति शीघ्र बहाल किए जाने तथा अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular