Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsJharkhand News: झारखंड में खिलाड़ियों से खिलवाड़, जिस थाली में खाते हैं...

Jharkhand News: झारखंड में खिलाड़ियों से खिलवाड़, जिस थाली में खाते हैं खिलाड़ी, उसे चाट रहे कुत्ते

Jharkhand News|रांची, दिवाकर सिंह : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के खेल एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है. घटिया खाना के साथ खाने की थाली से पोषक चीजें गायब हो गयी हैं. शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक कि खिलाड़ियों के खाने के बाद थाली में आवारा कुत्ते भी खाना खा ले रहे हैं. इसके बाद उसी थाली में फिर खिलाड़ियों को खाना परोस दिया जाता है.

  • मेस में सुरक्षित नहीं है खाना, आवारा कुत्ते सहित बाहरी जानवर घुस जाते हैं
  • कैडेट रोज करते हैं खाने की शिकायत लेकिन प्रबंधन बना हुआ है बेपरवाह

जेएसएसपीएस में खिलाड़ियों के भोजन की गुणवत्ता हुई खराब

झारखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए गठित जेएसएसपीएस में पिछले एक साल से भी अधिक समय से खिलाड़ियों को मिलनेवाले खाने का स्तर गिर गया है. उनके लिए न तो डायट चार्ट फॉलो किया जाता है और न ही उनकी सेहत का ध्यान रखा जाता है. खाना खाने के बाद खिलाड़ी इसकी शिकायत मेस के इंचार्ज और प्रबंधन से करते हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है. फिर से वही खाना परोस दिया जाता है.

खिलाड़ियों की शिकायत से प्रबंधन को नहीं पड़ता फर्क

वहीं इस संबंध में खिलाड़ियों के कोच भी रजिस्टर में खराब खाने की शिकायत करते हैं, लेकिन इससे भी प्रबंधक को कोई फर्क नहीं पड़ता है. अलग-अलग एकेडमी के खिलाड़ी पिछले साल से खाने की शिकायत कर रहें हैं. जिसमें वो लिखते हैं कि रोटी समाप्त होने पर रोटी फिर से नहीं बनायी जाती है. रोज अंडा नहीं मिलता है. दाल अच्छी नहीं है. ऐसे ही कई शिकायत रजिस्टर में खिलाड़ी लिखते हैं. बेहतर खाना नहीं मिलने के कारण खिलाड़ियों के अभ्यास में समस्या आ रही है.

मेस में खाने से संबंधित शिकायतें मिली है. हम प्रयास कर रह हैं कि खिलाड़ियों को बेहतर खाना मिल सके. दो से तीन दिन में समस्या समाप्त हो जायेगी.

जीके राठौर, सीइओ, एलएमसी, जेएसएसपीएस

Also Read

झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों

Jharkhand Assembly Polls: प्री पोल ड्यूटी के लिए मिला 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

रांची, खूंटी, तोरपा और तमाड़ में 13 को मतदान खिजरी और सिल्ली में 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular