Thursday, December 5, 2024
HomeSportsJayden Seales: 15 ओवर में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट उड़ाया,...

Jayden Seales: 15 ओवर में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट उड़ाया, वेस्ट इंडीज के इस गेंदबाज ने बांग्लादेश को पिलाया पानी

Jayden Seales: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच किंग्सटन, जमैका में खेला जा रहा है. 30 नवंबर से शुरू हुए इस मैच में बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को आउट कर 23 वर्षीय जेडेन सील्स चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने 15.5 ओवर में 10 ओवर मेडेन फेंके. इस दौरान उन्होंने केवल 5 रन देकर 4 विकेट निकाल दिए. उन्होंने लिटन दास, कप्तान मेहदी हसन मेराज, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को अपना शिकार बनाया. 

सील्स ने अपनी गेंदबाजी से एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. उन्होंने 1977 के बाद बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले. जेडेन सील्स ने केवल 0.31 की इकॉनमी से केवल 5 रन दिए. 17 मैचों में 71 विकेट ले चुके सील्स टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदों से कहर ढा रहे हैं. बेहतरीन इकॉनमी से विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की सूची में वे टॉप पर हैं.

Jayden seales: 15 ओवर में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट उड़ाया, वेस्ट इंडीज के इस गेंदबाज ने बांग्लादेश को पिलाया पानी 2

ढह गया ढाका का किला

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए. ओपनर शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि कप्तान मेहदी हसन ने 36 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से सील्स के अलावा शमर जोसेफ ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. जोसेफ ने 15 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके साथ केमार रोच ने भी 2 विकेट निकाले. 

161 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 33 रन और केसी कार्टी 19 रन बनाकर नाबाद हैं. इंडीज ने मिकाइल लुइस का विकेट गंवाया, जिन्होंने 47 गेंद में 12 रन बनाए.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular