Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsJasprit Bumrah सभी फॉर्मेट में लीजेंड हैं, PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज...

Jasprit Bumrah सभी फॉर्मेट में लीजेंड हैं, PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने जमकर की तारीफ

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. रोहित शर्मा और उनकी टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. फाइनल मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. 15 विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. अपनी तेज गति और सटीक यॉर्कर से बुमराह ने कई मौकों पर टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जीता दी. कई लोगों का मानना है कि बुमराह इस समय दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह के प्रशंसक केवल भारत की नहीं पाकिस्तान में भी हैं. बुमराह ने टी20 के साथ-साथ वनडे और टेस्ट में भी अपनी छाप छोड़ी है.

बुमराह की तारीफ में रमीज राजा ने कही बड़ी बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें तीनों प्रारूपों का दिग्गज करार दिया है. रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मेरी नजर में जसप्रीत बुमराह तीनों प्रारूपों में दिग्गज हैं. उनसे बड़ा कोई नहीं है जिसने तीनों प्रारूप ऐसे खेला हो. आप देख सकते हैं कि यह लड़का कहां से आया, उसमें आत्मविश्वास की कमी थी, उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब था. वह अनफिट था, लेकिन वह वापस आया और अब उसने भारत को विश्व कप जिताया है. रमीज का यह बयान भारत के नये मुख्य कोच गौतम गंभीर के एक पुराने वीडियो के सामने आने के बाद आया, जिसमें उन्हें पूल में अधिक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों के होने की बात करते हुए देखा गया था.

ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

T20 WorldCup Final : आईसीसी प्रेजेंटर संजना गणेशन के गले लगकर जसप्रीत बुमराह ने मनाया जीत का जश्न

गंभीर ने तीनों फॉर्मेट को बताया था जरूरी

गंभीर ने उस वीडियो में कहा था कि मैं एक बात पर बहुत दृढ़ विश्वास रखता हूं कि अगर आप अच्छे हैं, तो आपको तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए. मैं कभी भी चोट प्रबंधन में बहुत बड़ा विश्वास नहीं रखता कि आप ज्यादा खेलते हैं तो चोटिल हो जाते हैं. यह बहुत सरल है. जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे होते हैं और आप काफी अच्छे होते हैं. आप किसी भी शीर्ष खिलाड़ी से पूछ सकते हैं, वे तीनों प्रारूपों में खेलना चाहते हैं. वे लाल गेंद के गेंदबाज या सफेद गेंद के गेंदबाज के रूप में लेबल नहीं होना चाहते हैं.

जिम्बाब्वे दौरे पर युवा भारतीय टीम

इस समय भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. वर्तमान में एक नई टीम पांच मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया की अगुआई शुभमन गिल कर रहे हैं और इसमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल जैसे नवोदित खिलाड़ी शामिल हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular