James Anderson: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रनों से हरा दिया. एंडरसन ने चार विकेट चटकाकर अपने करियर का 704 विकेट का आंकड़ा पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा यह सबसे ज्यादा विकेट है. एंडरसन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में बाहर हुए. उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के जादुई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत महान स्पिनर शेन वार्न (708 विकेट) हैं.
विराट को लेकर एंडरसन ने कही यह बात
अपना आखिरी मैच खेलने के बाद जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के स्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी लड़ाई को याद किया. विराट को एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 7 बार आउट किया था. एंडरसन ने कहा कि कोहली को उनके करियर के शुरुआती दौर में आउट करना आसान था, लेकिन वर्तमान में ऐसा करना लगभग असंभव लगता था. एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि मुझे लगता है कि आप बहुत ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कुछ सीरीज में आप शानदार महसूस करते हैं और फिर अगली सीरीज में आप अच्छा महसूस नहीं करते.
विराट कोहली ने पीएम मोदी के सामने रखी अपने मन की बात कहा, ‘किसी दिन बल्ला…’
विराट कोहली ने सुनाई अपनी दास्तान, कहा- ‘वो रो रहा…’
इंग्लैंड दौरे पर विराट ने बनाए थे 600 रन
एंडरसन ने कहा कि शुरुआती दिनों में विराट कोहली के खिलाफ खेलते हुए मुझे लगता था कि मैं उन्हें हर गेंद पर आउट कर सकता हूं. अब मुझे लगता है कि मैं उन्हें बिल्कुल भी आउट नहीं कर सकता और आप ऐसे में बहुत हीन भावना महसूस करते हैं. भारत के 2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली को एंडरसन ने 4 बार आउट किया था. चार साल बाद उसी दौरे के दौरान भारत के महान बल्लेबाज के विकेट के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा भारत स्टार कोहली ने सीरीज में 600 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के खेलना गर्व की बात
अपने खेल के बारे में बोलते हुए एंडरसन ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि अपने दो दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान वे चोट से मुक्त रहे. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि आज सुबह दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी भावनात्मक रहा और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी काफी खास थी. मुझे खुशी है कि मैं अपने पूरे करियर में चोट से मुक्त रहने के लिए काफी भाग्यशाली रहा हूं. और हां, इंग्लैंड के लिए खेलना गर्व की बात है. मुझे लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए खेलने का सौभाग्य मिला है.