Saturday, November 23, 2024
HomeWorldJaishankar in Laos: लाओस के प्रधानमंत्री से जयशंकर की बातचीत, तस्करी पर...

Jaishankar in Laos: लाओस के प्रधानमंत्री से जयशंकर की बातचीत, तस्करी पर सख्त रुख

Jaishankar in Laos: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को लाओस के प्रधानमंत्री सोनएक्से सिफंडोन से मुलाकात की, उन्होंने बातचीत के दौरान दक्षिण पूर्व एशियाई देश में साइबर स्कैम सेंटर्स के माध्यम से भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही, उन्होंने रक्षा और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास में साझेदारी और सहयोग पर भी चर्चा की.

Also read: China’s Ultimatum: फिलीपींस में अमेरिकी मिसाइलें? परिणाम भुगतने के लिए रहें तैयार

जयशंकर का X पर संदेश

जयशंकर वियनतियाने में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) की बैठकों में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान, उन्होंने अन्य विदेश मंत्रियों के साथ मिलकर सिफंडोन से मुलाकात की. जयशंकर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “लाओ पीडीआर (पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक) के प्रधानमंत्री सोनएक्से सिफंडोन से मिलकर खुशी हुई. हमारे विकास साझेदारी, रक्षा, विरासत संरक्षण, ऊर्जा, डिजिटल और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.

Also read: Morari Bapu: UN में गूंजेगी कथा राम की, मोरारी बापू करेंगे रामचरितमानस का पावन पाठ

“जयशंकर ने सिफंडोन के मार्गदर्शन को सराहा और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान साइबर स्कैम सेंटर्स के माध्यम से भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया.”यह दौरा भारत और लाओस के बीच बढ़ते सहयोग और साझेदारी को एक नई दिशा देने के प्रयासों का हिस्सा है. इस बैठक से दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम खुलने की उम्मीद है.

देखिए कैसे चांदीपुर वायरस ने ली अब तक 44 मासूमों की जान



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular