Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionJagannath Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को स्नान कराने...

Jagannath Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को स्नान कराने के बाद महाआरती, 7 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा

Jagannath Rath Yatra 2024: चांडिल(सरायकेला खरसावां), हिमांशु गोप-झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी आश्रम में शनिवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा को स्नान मंडप में दूध, दही, मधु, गंगाजल, गुलाब जल आदि से स्नान कराया गया. प्रभु को स्नान कराने के दौरान पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण कर पूजा-अर्चना की गयी. भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गयी. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

7 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा को स्नान कराया गया. ऐसी मान्यता है कि स्नान के बाद प्रभु बीमार पड़ जाते हैं. इसके कारण 15 दिनों तक उनका उपचार किया जाता है. 5 जुलाई को प्रभु का नव जीवन दर्शन सह भंडारा होगा. 7 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी.

आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या पर हवन पूजन

आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या पर हवन पूजन किया जाएगा. उसके बाद शुक्ल पक्ष द्वितीया को आरती व पूजा-अर्चना करने के बाद अटका प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, महंत मेघानंद सरस्वती, समाजसेवी हिकीम महतो, समाजसेवी खगेन महतो, भाजपा नेता मधुसूदन गोराई, दीपू जायसवाल, गणेश वर्मा, झुनी महतानी, अनंत आर्डी, संजय चौधरी, जितेंद्र सिंह, मृत्युंजय सोनी, लाल मोहन दास आदि उपस्थित थे.

Also Read: Bhagwan Jagannath Snan 2024: 22 जून को होगा सहस्त्र धारा स्नान, 14 दिनों के अनवसर के बाद दर्शन, जानें इसके पीछे की मान्यता

Also Read: Rath Yatra 2024|खरसावां में ऐसा होगा प्रभु जगन्नाथ का रथ, रथ यात्रा पर खर्च होंगे 18 लाख रुपए

Also Read: Jagannath Rath Yatra: रांची के बुंडू में राधा रानी मंदिर से मौसी बाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular