Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessITR : बढ़ रहा है इनकम टैक्स के नाम पर फ्रॉड, आईटी...

ITR : बढ़ रहा है इनकम टैक्स के नाम पर फ्रॉड, आईटी विभाग ने किया सावधान

ITR : हर दिन, हम ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं जिसमें हैकर्स हानिकारक लिंक भेजकर व्यक्तियों के बैंक खातों से पैसे चुरा लेते हैं. ये साइबर अपराधी आम तौर पर पीड़ित के मोबाइल या ईमेल पर एक लिंक भेजते हैं. एक बार लिंक पर क्लिक करने के बाद, हैकर्स को डिवाइस का एक्सेस प्राप्त हो जाता है और पैसे चुरा लिए जाते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आयकर विभाग कभी भी लिंक के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है या रिफंड अधिसूचनाएँ नहीं भेजता है. विभाग आम तौर पर कर दाखिल करने के एक महीने के भीतर रिफंड जारी करता है, और रिफंड बिना किसी अतिरिक्त मैसेज के सीधे विभाग की वेबसाइट से जुड़े बैंक खाते में डायरेक्ट जमा हो जाता है.

आयकर विभाग ने किया सावधान

आयकर विभाग ने करदाताओं को निशाना बनाकर की जाने वाली धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी जारी की है. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर दो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें लोगों को इस फ्रॉड के बारे में सावधान किया गया है. विभाग ने करदाताओं से अनुरोध किया है कि वे धोखाधड़ी वाले कॉल और पॉप-अप संदेशों से सावधान रहें जो आयकर रिफंड देने का दावा करते हैं.

Also Read : Railway : भारतीय रेलवे ने किया ऐलान, भारत बांग्लादेश के बीच चलने वाली यह ट्रेनें हुई रद्द

पॉपअप लिंक पर क्लिक न करने की सलाह

आयकर विभाग ने स्वीकृत ITR के लिए 15,000 रुपये के रिफंड का दावा करने वाले धोखाधड़ी वाले मैसेज के बारे में चेतावनी दी है. इन मैसेजों में बैंक खाते के विवरण को सत्यापित करने के लिए एक लिंक आती है जिसमे वायरस होता है. याद रखें, आयकर विभाग कभी भी पॉप-अप विंडो के माध्यम से आपसे संपर्क नहीं करता. इन संदेशों का जवाब देने या बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी मांगने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. विभाग केवल करदाताओं से उनके पंजीकृत ईमेल के माध्यम से संवाद करता है. सुरक्षित रहें और नकली संदेशों के झांसे में न आएं!

Also Read : SBI चेयरमैन का संदेश, छोटे निवेशकों को डेरिवेटिव मार्केट से करना होगा हतोत्साहित


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular